Hindi Newsबिहार न्यूज़Japan like scenery will be seen in Jehanabad Bullet train will pass through 28 villages Varanasi Howrah route chart

जहानाबाद में दिखेगा जापान जैसा नजारा; 28 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, वाराणसी-हावड़ा रूट चार्ट जारी

जहानाबाद में बुलेट ट्रेन के लिए करीब 29.70 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बनेगी। जो जिले के 28 गांव से गुजरेगी। वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी और 2 घंटे से भी कम समय में जहानाबाद से हावड़ा का सफर पूरा होगा। इस दौरान जापान जैसा नजारा दिखेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जहानाबादTue, 18 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में दिखेगा जापान जैसा नजारा; 28 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, वाराणसी-हावड़ा रूट चार्ट जारी

बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन को लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन जिले के 28 गांव से होकर गुजरेगी। जिले में बुलेट ट्रेन के लिए करीब 29.70 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बनेगी। इसके लिए सर्व कर्मी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। सर्व कर्मी गांव- गांव जाकर मार्ग में आने वाले घरों व पक्का संरचनाओं का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं। सर्वे का कार्य नई दिल्ली की तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले में एक स्टेशन भी बनना है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद इसी साल से भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने की उम्मीद है।

सरकार भूमि अधिग्रहण के बाद वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित करेगी। नेशनल हाई स्पीड कॉरपोरेशन द्वारा जारी नक्शा के अनुसार जिले के 28 गांव से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी। जिसके लिए एलिवेटेड रेल ट्रैक और सड़क बनाई जाएगी। वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी और 2 घंटे से भी कम समय में जहानाबाद से हावड़ा का सफर पूरा होगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि जहानाबाद से हावड़ा की दूरी 657 किलोमीटर है। बिहार में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के सहारे जापानी तकनीक से हाई स्पीड ट्रेन दौड़ेगी।

ये भी पढ़ें:गया कोडरमा सेक्शन पर बुलेट ट्रेन के लिए जमीन का सर्वे शुरू, यहां बनेगा स्टेशन

इन गांव से होकर गुजरेगी ट्रेन

बुलेट ट्रेन जिले के शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर कुरवा, बिशुनपुर ओकरी, चरूई, मोहम्मदपुर अब्दाल, किस रामपुर, पेवता, गंधार, बंधुगंज, शाहपुर, कोरमन, समरबांड, भारथु, डमौआ, नंदना, डुमरी, शर्मा, सिसरा,गिंजी, कैरवा, सुकियामा, नरमा, बौरी, डिहुरी,तिर्रा, ढोल बिगहा

जहानाबाद में बनेगा स्टेशन

वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में कुल पांच स्टेशन बनेंगे। पहले चरण में बक्सर, पटना और गया तथा दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाने की योजना है। हालांकि जिले में किस स्थल पर स्टेशन बनना है, की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। जिले में एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन के लिए लगभग 77.3 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी।

मिट्टी जांच के बाद होगा भूमि का अधिग्रहण

तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि फाइनल डीपीआर पर काम चल रहा है, रूट में आंशिक बदलाव के बाद सर्वेक्षण कार्य अंतिम चरण में है। मिट्टी जांच के बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें