Hindi Newsबिहार न्यूज़jan suraaj founder prashant kishor will give blue print for development of villages in bihar

बिहार के 8500 पंचायतों के विकास का ब्लूप्रिंट पेश करेंगे प्रशांत किशोर, जन सुराज का नेता नहीं बनेंगे पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज नए और योग्य लोगों को राजनीति में अवसर देगा। पीके ने कहा कि जन सुराज अपने दल में राईट टू रिकॉल लागू करेगा। प्रशांत किशोर ने बताया कि टिकट के पहले इसे मानने के लिए शपथ पत्र देना होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Sep 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है और जन सुराज की एंट्री के साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में कई अहम बातें कहीं। पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित कैंप ऑफिस में वो पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि वो फरवरी के महीने में गांधी मैदान में वो बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट रखेंगे। पीके ने बताया कि बिहार के सभी साढ़े आठ हजार पंचायतों के विकास का खाका होगा। प्रशांत किशोर ने बिहार को पूरी तरह बदलने का दावा पेश करते हुए कहा कि वो खुद जनसुराज के नेता नहीं होंगे बल्कि उनसे भी बेहतर और योग्य शख्स इसका नेतृत्व करेगा।

प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी का पहले ही ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नई पार्टी बनने के बाद लोगों को यह पता चलेगा कि कितने योग्य लोग उनके साथ हैं। विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सिर्फ 1200 परिवारों का ही बिहार की राजनीति पर कब्जा है। उन्होंने दावा कि जन सुराज नए और योग्य लोगों को राजनीति में अवसर देगा। पीके ने कहा कि जन सुराज अपने दल में राईट टू रिकॉल लागू करेगा। प्रशांत किशोर ने बताया कि टिकट के पहले इसे मानने के लिए शपथ पत्र देना होगा। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों ने छला है लेकिन असली गुनाहगार कांग्रेस और भाजपा है। पीके ने कहा कि लालू को समर्थन देकर कांग्रेस बिहार में खत्म हो गई, नीतीश कुमार को समर्थन देकर अब भाजपा भी बिहार से खत्म होगी। प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। पीके ने कहा कि चुनाव में अगर वो 130-135 सीट जीते तो भी उसे वो अपनी हार मानेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज 2 अक्टूबर को अपना चेहरा घोषित कर देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें