Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईWoman Forced to Give Birth on Hospital Floor Due to Alleged Staff Negligence in Khaira

फर्श पर प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

खैरा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता को फर्श पर लिटाया गया क्योंकि ड्यूटी पर तैनात एएनएम को उसके शरीर से दुर्गंध आती महसूस हुई। प्रसूता ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस घटना की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 28 Aug 2024 12:56 AM
share Share

खैरा । निज संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाले एक तस्वीर आई है। जहां एक प्रसूता को महज इसलिए फर्श पर लिटाया गया क्योंकि ड्यूटी पर तैनात एएनएम को लगा कि उसके शरीर से दुर्गंध आती है, इसके बाद पूरी रात वह प्रसूता फर्श पर ही पड़ी रही और उसने फर्श पर ही बच्चे को भी जन्म दिया। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले अजीत कुमार यादव ने बीते सोमवार देर शाम अपनी पत्नी सिंधु देवी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। अजीत कुमार यादव ने बताया कि पहले तो एएनएम के द्वारा पैसे की मांग की गई। जब उनके द्वारा इस बात का विरोध किया गया तब उन्होंने यह कहकर उसकी पत्नी को वार्ड से बाहर निकाल दिया कि उसके शरीर से दुर्गंध आती है। ऐसा कहकर एएनएम ने उसकी पत्नी को बाहर फर्श पर लिटा दिया। उसे ड्यूटी वार्ड में बाकी मरीजों के साथ जगह नहीं दी। सुबह 5:53 बजे उसकी पत्नी ने फर्श पर ही एक नवजात बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद दोनों मां बेटी फर्श पर ही पड़ी रही। बाद में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया तथा परिजन उसे अपने घर ले चले गए। सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछताछ की जा रही है. मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें