Hindi NewsBihar NewsJamui NewsWelcoming Ceremony Held for New RJD State Secretary in Gidhaur

स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

स्वागत समारोह का किया गया आयोजन स्वागत समारोह का किया गया आयोजनस्वागत समारोह का किया गया आयोजनस्वागत समारोह का किया गया आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 3 Sep 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

स्वागत समारोह का किया गया आयोजन स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

फोटो-15-राजद नेता के द्वारा प्रदेश सचिव को माला पहनाते हुए

गिद्धौर निज संवाददाता

प्रखंड के रतनपुर पंचायत के थड़घटिया गांव निवासी नरेश यादव को राजद का पंचायती राज के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर गिद्धौर के पंचमंदिर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया दिलीप रविदास के द्वारा की गई। मौके पर राजद कार्यकर्ताओं एवं राजद नेता के द्वारा पंचायती राज के प्रदेश सचिव नरेश यादव को माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश सचिव श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय की धाराओं को आगे बढ़ाया है। मैं उनका अनुसरण करते हुए कार्य करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि नेता तेजस्वी यादव के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए जमुई सहित पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा। मौके पर समारोह में झाझा विद्यानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव, चकाई के राजद नेता विजय शंकर यादव, भूषण यादव, नरेश यादव, उपेन्द्र यादव, शेखावत अली, लखन यादव, रंजीत यादव, मुस्ताक अंसारी, प्रमोद यादव, सत्यनारायण यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

नजराना नही देने पर चरित्र प्रमाण पत्र किया अस्वीकृत

एसपी को पत्र लिखकर लगाई गुहार

सिमुलतला। निज संवाददाता

नजराना नही देने पर चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन अस्वीकृत कर दिया। आवेदिका ने एसपी को पत्र लिख इसकी जानकारी दी है। चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गुहार लगाई है। मामला सिमुलतला थाना का है। 14 जुलाई 2024 को आवेदिका चंदा कुमारी पति रामजतन लाल थाना सिमुलतला ने अपने चरित्र प्रमाणपत्र बनबाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन की थी। जहां उक्त थाना में नजराना नही देने पर बिना किसी कारण के ही थानाध्यक्ष के द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र अस्वीकृत कर दिया गया। जिसको लेकर आवेदक के द्वारा एसपी डॉ शौर्य सुमन को पत्र लिखकर चरित्र प्रमाणपत्र अस्वीकृत करने का कारण बताते हुए चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने का गुहार लगाया है। आवेदिका चंदा कुमारी के पति रामजतन लाल ने सिमुलतला थाना में पदस्थापित महिला सिपाही अंशु कुमारी के उपर आरोप लगाया है कि ऑनलाइन करने के पांच दिन बाद सिमुलतला थाना के महिला सिपाही ने फोन कर कही कि तुम्हारा चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आया है। दो सौ रुपया लेकर थाना पर आओ, नहीं तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। मैंने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को दिया। उन्होंने जमुई में मीटिंग में होने की बात कहते हुए थाना पहुंचकर जांच कर बताएंगे कह कर फोन कट कर दिया। लेकिन कुछ बताए बिना मेरी पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र अस्वीकृत कर दिया। इस संदर्भ में एसपी डॉ शौर्य सुमन को आवेदन देकर चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गुहार लगाया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो बिल्कुल गलत है। जांच किया जाएगा।

दो घरों में हुई चोरी से भयभीत मुद्रा में ग्रामीण

फोटो-16- चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

जमुई/लक्ष्मीपुर। निज प्रतिनिधि

जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में एक ही रात दो घरों में हुई चोरी की घटना ने ग्रामीणों को हतप्रभ कर दिया है। चोरी की सूचना के बाद लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने दोनों घरों में जाकर गहन जांच की। जानकारी के मुताबिक सबलपुर गांव के बासुकी राम और हीरा कुमार सिंह के घर में रखे बक्से को तोड़ डाला और बर्तन समेत गहने भी साथ लेकर चले गए। बासुकी राम के घर से चोरों ने नए कपड़े, कांसा का वर्तन समेत कई समान लेकर चले गए। हीरा सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर में रखे सोने का चैन, कान वाली, पायल आदि की चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक अनुमानित चोरों ने पहले बासुकी राम के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। ज्यादा राशि और समान नही मिलने के बाद चोरों ने हीरा सिंह के घर घटना को दिया। ग्रामीणों के मुताबिक लंबे अर्से के बाद चोरों ने एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का विषय बना है। लोग अपने घर की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सूचना पर पुलिस जाकर जांच पड़ताल की है। पीड़ित के द्वारा शाम तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

आलोक कुमार, थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर

बदले मौसम से बढ़ रहे वायरल बुखार और सर्दी-खांसी के मरीज

फोटो-17,18- ओपीडी में लगी मरीजों की कतार

जमुई। निज संवाददाता

जिले में बदलते मौसम के कारण इन दिनों मौसमी बीमारियों से सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। कभी गर्मी और कभी बारिश के कारण लोग खांसी, सर्दी और वायरल बुखार के जद में आकर बीमार हो रहे हैं। जो लोग बीमार हो रहे है उन्हें पांच दिनों के बाद ही राहत मिल रही है। सदर अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी रही। जिसमें 60 फीसदी सर्दी, खांसी और वायरल बुखार से पीड़ित मरीज थे। इस तरह के वायरल बुखार से ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं। इमरजेंसी कक्ष में बीते रविवार की देर रात से सुबह 9 बजे तक दो दर्जन से अधिक वायरल बुखार के मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जीके सुमन ने बताया कि बारिश व उसके बाद धूप निकलना सेहत के लिए ठीक नहीं है। ऐसे मौसम में बड़े, बच्चे और बुजूर्ग भी सर्दी-खांसी की चपेट में आ रहे हैं। सर्दी-खांसी व बुखार के साथ उल्टी व दस्त की भी शिकायत आ रही है। उन्होंने लोगों से ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्दी व बुखार आने पर डॉक्टर से मिलें क्योंकि यह वायरल बुखार पांच दिन से पहले ठीक नहीं होगा। साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को वायरल बुखार हो गया तो वह बारी-बारी से परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपने चपेट में ले लेते हैं। डॉ सुमन ने बताया कि इस मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान रखें। बासी और ज्यादा तेल मशाले वाले खाना खाने से परहेज करें। साथ ही पानी को उबालकर फिर उसे ठंडा कर उसका सेवन करें।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

खैरा।

खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित नरियाना पुल के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दिया। स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारीटांड़ गांव के अभिषेक शर्मा पिता संतोषी शर्मा हैं। वह खैरा बाजार से अपना काम निपटाकर घर जा रहे थे कि उक्त युवक नरियाना पुल के समीप पहुंचते ही वह अपना संतुलन खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। युवक दूर जा गिरा और वह अचेत हो गया। परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें