तिनघारा: आंगनबाड़ी में अनियमितता की शिकायत
चकाई प्रखंड के तीनघारा गांव के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की जांच की मांग की है। सेविका पर मनमानी और पोषाहार की बंदरबाट का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को पत्र लिखकर...
चकाई। चकाई प्रखंड के तीनघारा गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने केंद्र के संचालन में सेविका पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीण रामू महतो, कौशल्या देवी, यशोदा कुमारी, गौतम पांडे, शशि शंकर वर्मा, सनी कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और डीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि तीनघारा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका केंद्र मनमाने तरीके से चलाती है।
पोषाहार सही ढंग से नहीं मिलता है और पोषाहार की बंदरबाट कर ली जाती है। ग्रामीणों के बोलने पर आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि पोषाहार वरीय पदाधिकारी ही कम देते हैं और आंगनबाड़ी सेविका का पति अभद्र भाषा में धमकी देता है। सेविका, सहायिका के साथ भी अभद्र व्यवहार करती है । सेविका आंगनबाड़ी अपने निजी आवास में चलाती हैं। सविका पढ़ाने के बजाय अपने गृह कार्य में लीन रहती है । जबकि उसके पति केंद्र पर मौजूद रहते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सेविका बाल विकास परियोजना के नियमों के विपरीत काम कर रही हैं। ग्रामीणों ने अनियमितता की जांच और संचालन सरकारी भवन में कराने का अनुरोध किया है। इसको लेकर सीडीपीओ ने एक पत्र जारी कर आंगनबाड़ी सेविका को केंद्र का संचालन गांव स्थित सामुदायिक भवन में करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।