Hindi NewsBihar NewsJamui NewsVande Bharat Express to Stop at Bakhtiyarpur Station from October 13 Jhajha Residents Await Approval for Jamui Station

बख्तियारपुर स्टेशन पर भी रुकेगी हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

झाझा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी। हालांकि, जमुई जिले के स्टेशनों पर अब भी ठहराव की स्वीकृति का इंतजार है। ट्रेन के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 10 Oct 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

झाझा । निज संवाददाता 22347/22348 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 13 अक्टूबर से अब बख्तियारपुर स्टेशन पर भी रुका करेगी। रेलवे ने इसका प्रायोगिक ठहराव स्वीकृत किया है। हालांकि जिला मुख्यालय जमुई और झाझा के लोगों को अभी भी ऐसी स्वीकृति का रेल मंत्रालय की ओर से इंतजार ही बना है। बताने की जरूरत नहीं कि जमुई जिले के किसी भी स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है। लोगों के अनुसार इस मामले में पूरे जमुई जिला की पूरी तरह से अनदेखी व उपेक्षा की गई है। बहरहाल,आसनसोल के पीआरओ के अनुसार डाउन में 22348 वंदे भारत एक्सप्रेस बख्तियारपुर जंक्शन पर सुबह 08:37 बजे पहुंचेगी और 08:39 बजे रवाना होगी। इसी तरह,अप में ट्रेन संख्या 22347 वंदे भारत एक्सप्रेस उसी दिन बख्तियारपुर जंक्शन पर रात 9.32 बजे पहुंचेगी और 9.34 बजे रवाना होगी।

समय सारिणी में मामूली बदलाव भी :

इसके अलावा ट्रेन संख्या 22348 के समय में मामूली बदलाव भी होगा। संशोधित समय-सारिणी के अनुसार ट्रेन मोकामा में 09:02 बजे पहुंचेगी और 09.04 बजे रवाना होगी। (पहले यह समय 08.58/09 बजे था)। लखीसराय में,ट्रेन 09.24 बजे पहुंचेगी और 09.26 बजे रवाना होगी। (संशोधित समय 09.20/09.22 बजे )।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें