Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईUnknown Miscreants Cut Down Trees at Rajmani College Campus in Gidhaur

राजमणि महाविद्यालय गिद्धौर से अज्ञात अपराधियों ने कई पेड़ काटे

गिद्धौर थाना क्षेत्र के राजमणि महाविद्यालय परिसर में अज्ञात अपराधियों ने कई लिप्ट्स के पेड़ काट दिए। प्राचार्य रामकिशोर सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्हें स्थानीय बदमाशों पर संदेह है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 31 Aug 2024 12:14 AM
share Share

गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के राजमणि महाविद्यालय परिसर से अज्ञात अपराधियों ने परिसर में लगे कई लिप्ट्स के पेड़ को काट लिया। जिसको लेकर प्राचार्य सह विद्यालय के सचिव रामकिशोर सिंह के द्वारा गिद्धौर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राचार्य ने अपने आवेदन में कहा कि अज्ञात अपराधियों ने राजमणि महाविद्यालय परिसर में घुसकर कटर मशीन के जरिए परिसर में लगे दर्जनों लिप्टिस के पेड़ को काट लिया। मामले की जानकारी प्राचार्य को सुबह में हुई जिसके बाद उनके द्वारा एक आवेदन गिद्धौर थानाध्यक्ष को देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच करने की बात कही है। प्राचार्य को आशंका है कि स्थानीय बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि एक रात में दर्जनों पेड़ काटे जाने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा होने लगा है। बता दें कि गिद्धौर थाने से महज 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजमणि महाविद्यालय परिसर में बदमाश पहुंचते हैं और कटर मशीन के जरिए एक-एक कर एक नहीं बल्कि कई पेड़ को काटकर काफी आसानी से बड़े वाहनों के जरिए गुप्त ठिकाने तक पहुंचा दिया गया। वही गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें