Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Road Accident Claims Life of Laborer in Bihar-Jharkhand Border Area

अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौतअज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 29 Sep 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत

चकाई, निज प्रतिनिधि

प्रखंड के फरीयताडीह पंचायत के बक्शीला गांव निवासी एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजानी गांव के समीप की है। मृतक मजदूर की पहचान बक्शीला गांव निवासी उमेश यादव 45 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह शुक्त्रवार को भी बाइक से मजदूरी करने के लिए देवघर गए थे। शुक्रवार की रात साढ़े नो बजे के करीब देवघर से मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में सीमावर्ती जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजानी स्थित कृषि केंद्र के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुआं में डूबने से युवक बेहोस इलाज के दौरान हुई मौत

फोटो - 08

परिचय - फाइल फोट सहाय पासवान

सिमुलतला, निज संवाददाता

सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का एक युवक कुएं में डूब गया। जिसे बेहोशी अवस्था में कुआं से बाहर निकाला गया। जिसकी मौत इलाज के दौरान देवघर में हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गई। मृतक युवक की पहचान केला पासवान का 24 वर्षीय पुत्र सहाय पासवान के रूप में हुआ है। युवक के पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक शादीशुदा था। जिसे 14 माह का एक छोटा बेटा भी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की चार बजे शाम वह घर से निकाला था। जब शाम सात बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। परिजनों ने इस दौरान उसके दोस्त और आस पास के लोगो से पूछताछ की, किसी ने सहाय पासवान के बारे में कुछ नही बताया। इस दौरान घर के छत पर से उसके मोबाइल पर रिंग किया तो देखा कि बगल के कुएं पर उसका मोबाइल बज रहा है। सभी लोग कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि उसका चप्पल और मोबाइल कुएं के ऊपर रखा हुआ है और वह कुएं के अंदर डूबा पड़ा है। ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुएं से बाहर निकल गया और इसकी जानकारी सिमुलतला थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलने के बाद प्रभारी थाना अध्यक्ष आमिर हजमा खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, युवक की स्थिति नाजुक होने के कारण परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बांका जिले के चानन अस्पताल लेकर पंहुचे। जहां चिकित्सकों ने युवक की नाजुक स्थिती को देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इस संदर्भ में सिमुलतला प्रभारी थाना अध्यक्ष आमिर हजमा खान ने बताया कि युवक का देवर अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों के द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने अमृति नदी का किया निरीक्षण

फोटो - 09

परिचय - निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के साथ सिकंदरा विधायक व अन्य

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि

शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारीयों के साथ प्रखंड के महादेव सिमरिया इलाके में विलुप्त अवस्था में पड़े अमृति नदी का निरीक्षण करने पहुंचे। बताया जाता है कि अमृति नदी को कई जगहों पर कचरे की अंबार से भर दिया गया है। और विभिन्न जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसकी सूचना पर विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार सहित संबंधित विभाग के कई पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने पाठकचक, रौशनडीह, महादेव सिमरिया बाजार, मुसहरी से गुजरे अमृति नदी के साफ सफाई का जायजा लिया गया। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर विलुप्त अवस्था में अमृत नदी को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को अतिक्रमण मुक्त कराकर साफ सफाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अमृति नदी को पुनर्जीवित करने पर महादेव सिमरिया, घोष, सिझौड़ी सहित कई गांव के हजारों एकड़ जमीन की पटवन होगी। धान, गेहूं, सब्जी एवं रबी की खेती बेहतर ढं़ग से हो सकेगी। इस दौरान विधायक मंजेश पंचायत के मुखिया भावना सिंह एवं प्रतिनिधि राणा रणवीर सिंह के घर पर काफी देर रुककर किसने की समस्या से रूबरू हुए। इस दौरान मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राणा रणवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आयुष सिंह, अनुज सिंह, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, ब्रजेश सिंह, राम पदारथ शर्मा, पवन मांझी, कृष्णा मांझी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

टेक्नोलॉजी की सहायता लेते हुए अपने आइडिया से स्टार्टअप बिजनेस शुरू करें

राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में स्टार्टअप मेगा इवेंट का आयोजन

फोटो - 10

परिचय - मेगा इवेंट में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी व कॉलेज के प्राध्यापक

जमुई, नगर प्रतिनिधि

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में शनिवार को स्टार्टअप मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जो संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर विमल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस स्टार्टअप मेगा इवेंट का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ विमल कुमार, डॉक्टर नीरज कुमार सिंह प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक जमुई, कुणाल प्रकाश एसएसयू बिहार उद्योग विभाग, डॉक्टर विभूति विक्रमादित्य निदेशक स्मार्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, रणवीर सिंह फाउंडर एवं सीइओ कार हब, सुमेश कुमार फाउंडर एवं सीइओ जागो गांव जागो, मणिलाल छबिराज फाउंडर एवं सीइओ दुकानों का दुकानदार तथा संस्थान के अन्य प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि मेगा इवेंट का मुख्य उद्देश्य संस्थान में अध्यनरत युवा युवतियों को रोजगार उन्मुख बनाना है । इस दौरान बिहार उद्योग विभाग से आए स्टार्टअप एसएसयू कुणाल प्रकाश ने रोजगार संबंधी जानकारी जो सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसके योजनाओं की जानकारी दी । इस कार्यक्रम के अतिथि डॉ विभूति विक्रमादित्य ने बताया कि टेक्नोलॉजी की सहायता लेते हुए अपने आइडिया से स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में आए अतिथि रणवीर सिंह, सुमेश कुमार सिंह एवं मणिलाल छबिराज ने अपने पने आइडिया एवं अनुभव को संस्थान के छात्र-छात्राओं के बीच साझा करते हुए नए-नए आइडिया को विकसित करने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नए आइडिया के आधार पर क्रमश: ड्रामा, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंत में स्टार्टअप सेल के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर राहुल कुमार रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टार्टअप सेल के जिला समन्वयक मिथुन कुमार सिंह एवं छात्र प्रतिनिधि पीयूष राज, अद्विक सिंह, तुषार देव का विशेष योगदान रहा। साथ ही मंचन का कार्यभार छात्र प्रतिनिधि श्वेता रानी एवं आर्य श्री ने किया एवं उनके सहयोगी अंजलि रानी, नेहा कुमारी, मीना कुमारी ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

प्राथमिक विद्यालय में चोरी

झाझा,निज संवाददाता

झाझा थाना के बांझीकुसुम स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरी की एक घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस संबंध में स्कूल के प्रप्र कपिलदेव यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि अज्ञात चोरों द्वारा बीते 24 तारीख की समर्सिबल व तीन कमरों के ताले तोड़कर समर्सिबल का स्टार्टर,पांच पाकेट चावल,चार टेबल व दो पंखा चोरी कर लिया गया है। साथ ही समर्सिबल का एक सौ फीट पाइप बाहर फेंक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें