Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईTragic Motorcycle Collision Claims Life of Young Rider in Sikandra

तीन बाइक की आपस में जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, चार घायल

तीन बाइक की आपस में जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, चार घायल तीन बाइक की आपस में जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, चार घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 11 Oct 2024 01:06 AM
share Share

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग बरडीह मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर तीन बाइक की आपस में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मौके से एक बाइक चालक बाइक को लेकर भाग निकला। जानकारी के मुताबिक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी एक बाइक पर महेंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एवं दूसरे बाइक पर बखोरी यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और मसूदन यादव का 17 वर्षीय पुत्र बलिंदर कुमार सवार होकर सिकंदरा की ओर से अलीगंज की ओर अपने गांव जा रहा था। दूसरा चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र यादव का 43 वर्षीय पुत्र बिल्टू यादव एवं जयराम यादव का 36 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश यादव एक बाइक पर सवार होकर अलीगंज की ओर से कुमार गांव आ रहे थे। इसी दौरान बरडीह मोड़ के समीप तीनों बाईक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। जिसमें इस्लामनगर गांव निवासी महेंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार चार लोग घायल गए। सभी घायल को सिकंदरा पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल राहुल कुमार एवं बलिंदर कुमार को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक रंजीत के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि मां के द्वारा पान और कसेली बाजार से लाने के लिए कहा गया। लेकिन सिकंदरा के तरफ किस लिए आया था इसकी जानकारी नहीं है। वही मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम के द्वारा घटना की जानकारी ली गई। वहीं अस्पताल में परिजन पहुंचते ही परिजनों में कोहरा मच गया। मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं थाना के पदाधिकारी के द्वारा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें