लक्ष्मी मंदिर सिकंदरा में पूजा को लेकर दो दिनों से लग रहा महिलाओं का मेला
लक्ष्मी मंदिर सिकंदरा में पूजा को लेकर दो दिनों से लग रहा महिलाओं का मेला लक्ष्मी मंदिर सिकंदरा में पूजा को लेकर दो दिनों से लग रहा महिलाओं का मेला
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि नगर क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के समीप श्री-श्री 108 श्री लक्ष्मी मंदिर में लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर आयोजित तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं के द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है। मेले को लेकर आसपास के क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ मां लक्ष्मी के दर्शन को लेकर लगती है। मेले का आयोजन लक्ष्मी पूजा समिति सह फ्रेंड्स क्लब सिकंदरा के नवनिर्वाचित सदस्यों के द्वारा की गयी है। इस मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा 1951 ई. से की जा रही है। हर साल मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर ग्रामीण इलाकों के लिए मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर में पूजा पाठ ब्राह्मण विजय कुमार पांडे के द्वारा की जा रही है। पूजा का मुख्य यजमान के रूप में आलोक कुमार केसरी एवं उनकी पत्नी अनामिका केसरी है। जानकारी देते हुए अध्यक्ष उपेंद्र नायक, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, चंदन चौधरी, युवा मोर्चा सचिव गुड्डू मिश्रा, उप सचिव लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत बर्णवाल, संयोजक अजीत नायक, टुनटुन स्वर्णकार, सुरेश चौधरी, राजू केसरी, बालेश्वर मालाकार, कृष्ण तांबेकर आदि ने बताया कि मंदिर को आकर्षक ढं़ग से सजाया गया है। बुधवार की संध्या माता के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा किया गया था। प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्धालुओं का आगमन माता के पूजा के लिए होने लगी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार एवं शुक्रवार की रात संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को शोभायात्रा के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन शिवनाथी पोखर में किया जाएगा। बता दें कि सुख-समृद्धि लेकर आने वाली मां लक्ष्मी की पूजा श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान से की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।