Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईSSB Organizes Football Match to Promote Community Bonding in Khaira

सशस्त्र सीमा बल के जवान और बरदौन के खिलाड़ियों के बीच हुआ फुटबॉल मैच

खैरा में सशस्त्र सीमा बल ने बुधवार को एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया। इसमें बल के जवान और बर दौन के खिलाड़ी शामिल हुए। कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 22 Aug 2024 12:48 AM
share Share

खैरा । निज संवाददाता सशस्त्र सीमा बल 16 वी बाहिनी ई समवाय जन्म स्थान के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन बुधवार को किया गया । जिसमें सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं बर दौन के खिलाडि़यों के बीच खेला गया । यह कार्यक्त्रम कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में जन्म स्थान कैंप परिसर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया ।ई समवाय प्रभारी निरीक्षक सुधीर देवनाथ ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल इस इलाके के लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है हमारा दायित्व लोगों की सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सेवा सुरक्षा एवं बंधुत्व के संकल्प को ध्यान में रखते हुए समाज के उत्थान तथा समाज को जागरूक करने के लिए भी सदैव प्रयत्नशील है । इसी को लेकर कैंप परिसर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया ।यह खेल भाई चारा और मैत्री पूर्ण भावना से ही खेल खेलना चाहिए और प्रत्येक खिलाड़ी खेल भावना से खेल खेलने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि युवा शक्ति उनके गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता भी जरूरी है फुटबॉल खेल मांसपेशियों की शक्ति ताकत और लचीलेपन को बढ़ाने में भी मदद करता है जिससे समग्र शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है हर खिलाड़ी खेल भावना से खेल और पॉजिटिव सोच से खेले । इस मौके पर हरखार पंचायत के दर्जनों खेल प्रेमी फुटबॉल मैदान के किनारे खड़े होकर फुटबॉल खेल का आनंद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें