Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईSix vehicles loaded with illegal sand seized

अवैध बालू लदे छह वाहन को किया जब्त

अमरथ गांव के समीप से अवैध बालू से लदे छह वाहन को पुलिस ने जब्त की है। जबकि दूसरी ओर बिहारी और सतगामा घाट से कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। सभी वाहनों पर बालू लदा गया था। एसडीपीओ डा. राकेश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 11 Sep 2020 10:24 PM
share Share

अमरथ गांव के समीप से अवैध बालू से लदे छह वाहन को पुलिस ने जब्त की है। जबकि दूसरी ओर बिहारी और सतगामा घाट से कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। सभी वाहनों पर बालू लदा गया था। एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि बालू माफियाओं के विरुद्ध अभियान शुरू हो गया है। पुलिस का यह अभियान लगातार अब जारी रहेगा। एसडीपीओ द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है। लगातार पुलिस की सख्ती के बावजूद शहर में खुलेआम रात के में ही बालू से लदा वाहन सड़कों पर नजर आता था। इस बार एसडीपीओ ने कार्रवाई कर यह साबित कर दिया है कि अब बालू माफियाओं की अब चलने वाली नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें