उपद्रव करने के आरोप में छह गिरफ्तार, भेजे गए जेल
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लतेहरा गांव में जमीन मापी के दौरान उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में लालमोहन राय, मोती राय, कैलाश राय, त्रिलोकी राय, अशोक राय और...
लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की आनंदपुर पंचायत के लतेहरा गांव से छ: उपद्रवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार उपद्रवी में लालमोहन राय, मोती राय, कैलाश राय, त्रिलोकी राय, अशोक राय और धर्मेंद्र राय का नाम शामिल है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते माह अंचलाधिकारी रविकांत कुमार अंचल अमीन और थाना की पुलिस के साथ पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार जमीन मापी के लिए गए थे। जमीन मापी का काम आनंदपुर के लतेहरा गांव में किया जाना था। जैसे ही अंचल अमीन ने मापी का काम शुरू किया। तो उक्त गांव के ग्रामीणों ने परंपरागत हथियार लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, तीर धनुष लेकर मापी स्थल पर उपद्रव करने लगा। इस उपद्रव करने वाले अंचल अमीन के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सिक्कड़ तोड़ने और नक्शा फाड़ने का प्रयास किया। जिस लेकर अंचलाधिकारी श्री कुमार ने लक्ष्मीपुर थाना में केश दर्ज कराया था। जिसने नरेश राय सहित 35 को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था। जिसमें गिरफ्तार छ: लोग भी नामित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।