सावित्री देवी की पहली पुण्यतिथि परवैदिक शांति यज्ञ का आयोजन
सावित्री देवी की पहली पुण्यतिथि पर झाझा में वैदिक शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य और भाजपा नेता परमेश्वर यादव ने उन्हें याद किया। साथ ही, जिउतिया व्रत का आरंभ भी...
सावित्री देवी की पहली पुण्यतिथि परवैदिक शांति यज्ञ का आयोजन सावित्री देवी की पहली पुण्यतिथि परवैदिक शांति यज्ञ का आयोजन
फोटो - 07
परिचय - पुण्यतिथि पर मौजूद लोग
झाझा, निज प्रतिनिधि
नगर क्षेत्र के कर्पूरी चौक के निकट मंगलवार समय दिन के 3:00 झाझा सोहजाना ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता परमेश्वर यादव की धर्मपत्नी सावित्री देवी की पहली पुण्यतिथि वैदिक शांति यज्ञ करवा कर शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जजमान के तौर पर उनके पुत्र मनोज यादव, पुत्री अंजनी व रेणु देवी मौजूद रही साथ ही पुरोहित के रूप में जय प्रकाश आर्य, संजय आर्य, विकास आर्य, अजय आर्य मौजूद रहे। भाजपा नेता परमेश्वर यादव ने बताया कि मेरे जीवन के 40 साल का सामाजिक जीवन राजनीतिक जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव सुख-दुख में मुझे सहयोग किया एवं आगे बढ़ने का प्रेरणा देते रही आज उनके पहले पुण्यतिथि पर अपने नम आंखों से उनको याद कर रहा हूं एवं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके आत्मा को शांति प्रदान करें।
जिउतिया नहाय-खाय के साथ पर्व शुरू, 24 घंटे का उपवास
फोटो - 08
परिचय - नहाय-खाय के लेकर सब्जी का बाजार सजा
झाझा, निज प्रतिनिधि
नहाय-खाय के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत (जिउतिया) का आरंभ हो गया। मंगलवार को पवित्र जल से स्नान आदि के बाद व्रती महिलाओं ने अपने हाथों से शुद्ध सात्विक भोजन बनाया और अभीष्ट व ईष्टदेव तथा पुरखों को भोग लगा कर प्रसाद स्वरूप इसे ग्रहण किया। व्रती बुधवार को निर्जला उपवास रखेंगी। जबकि गुरुवार को सूर्यदय के बाद पारण कर व्रत का समापन करेंगी। इस बीच, व्रतियों द्वारा व्रत कथा श्रवण को लेकर विप्रजनों की व्यस्तता भी दिख रही है। विप्रजन अभी से ही यजमानों से वार्ता कर तैयारी में लग गए हैं। शुद्ध सात्विक भोजन में व्रतियों ने अरवा या उसना चावल के साथ चना की दाल बनाया। जबकि सब्जियों में कंदा के अलावा मड़ुआ की रोटी के साथ सतपुतिया झिंगी की सब्जी और गोलवा आदि का साग बना कर खाया। अनेक ने अपनी सहूलियत से दही-चूड़ा का भोजन भी ग्रहण किया। हालांकि सभी व्रतियों ने अपने भोजन में दही को अनिवार्य रूप से शामिल किया। मंगलवार के नहाय-खाय के विधान के बाद बुधवार की अहले सुबह लगभग चार बजे के आसपास व्रती महिलाएं सरगही का विधान करेंगी। इसके तहत शर्बत पीने के अलावा केला आदि फल अथवा कोई मीठी सामग्री खा कर व्रत का संकल्प लिया जाता है और फिर पूरे 24 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ किया जाएगा।
गरही मैं शांति समिति की बैठक
फोटो - 10
परिचय - शांति समिति की बैठक में शामिल विधायक व अन्य
खैरा, निज संवाददाता
गरही थाना परिसर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल मांझी भी वहां पहुंचे और वहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों से कहा कि यह पूजा समाज के लिए महत्वपूर्ण पूजा है इसमें प्रशासन से लेकर आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है। इस पूजा को भाईचारा के रूप में एक दूसरे को सहयोग कर मनावे। थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री ने कहा कि इस पूजनोत्सव पर कही भी डीजे नहीं बजावे और जहां-जहां भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जाना है वहाँ अबिलब रूप से लाइसेंस के लिए आवेदन कर दें । थाना क्षेत्र में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें । उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें पुलिस की गस्ती इस मौके पर जहां-जहां भी मेला लगेगा वहां जाएगी । मौके पर थाना के सभी पदाधिकारी एवं सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।