झाझा डीएसपी ने आगामी दुर्गा पूजा में होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर किया घाटों का निरीक्षण
झाझा डीएसपी ने आगामी दुर्गा पूजा में होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर किया घाटों का निरीक्षण झाझा डीएसपी ने आगामी दुर्गा पूजा में होने वाले मूर्ति व
चकाई । निज संवाददाता चकाई नावा अहार पर में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कही कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने चकाई नावा अहार सहित प्रखंड के कई आहर, पोखर पहुंच पूजा समिति के सदस्यों के साथ मूर्ति विसर्जन पर चर्चा की एवं कई दिशा निर्देश दिए।एसडीपीओ ने चकाई नावा आहर पर जाकर मूर्ति विसर्जन घाट का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के पूर्व नावा आहर घाट पर बेरेकेटिंग अवश्य करना है ताकि मूर्ति विसर्जन के क्त्रम में आहर में कोई श्रद्धांलु डूब ना जाय। इसके अलावे जो कुशल तेराक़ हो वही मूर्ति विसर्जन में शामिल हो।इस मौके पर घाट के पास पूर्व से ही एक दो कुशल गौतखोर मौजूद रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। मूर्ति विसर्जन तय दिन के अनुसार रात्रि 9 बजे तक हर हाल में कर देना है इसका ध्यान पूजा समिति को रखना है।वहीं दुर्गा पूजा में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि मेले में भीड़ बहुत होती है इसलिए सभी अभिभावक से अनुरोध है कि मेला घूमने जाने वाले बच्चों के जेब में उसका नाम, पिता का मोवाइल नंबर एवं घर का पता जरूर लिखकर डाल दें।ताकि अगर वो खो जाये तो आसानी से उसका पता लगाकर उसे परिजन के सुपुर्द किया जा सके।वहीं उन्होंने गोला दुर्गा मंदिर परिसर में सी सी टी वी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया ताकि असमाजिक त त्तवों पर कड़ी नजर रखा जा सके।उन्होंने अपना मो नंबर देते हुए गोला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी दिक्क़त अगर पूजा के दौरान हो तो वे एस एच ओ चकाई या उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावे मेला परिसर में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की जाएगी।वहीं उन्होंने मेला परिसर में फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी हर वक्त रखने का निर्देश दिया ताकि आग लगने पर उसपर काबू पाया जा सके।वहीं सीओ ने कहा कि पूजा समिति द्वारा मेला परिसर में बेच के साथ कम से कम दो दर्जन वालेंटियर की तैनाती की जाय ताकि मेला को नियंत्रित रखा जा सके.इसके अलावे एसडीपीओ ने करही, दुलमपुर, कियाजोरी, नगड़ी आदि पूजा स्थलों पर जाकर वहां के घाटों का निरीक्षण कर पूजा समितियों को दिशा निर्देश दिए.मौके पर उनके अलावे सीओ राजकिशोर साह, चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता,शालीग्राम पांडे,अमरनाथ चौधरी, , नन्द लाल केशरी,श्याम पंडे,सुनील शुक्ला,अनील पांडे सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।