नदी बचाओ अभियान की बैठक में विचार-विमर्श
गिद्धौर में मध्य विद्यालय मौरा परिसर में नदी बचाओ पर्यावरण बचाओ संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें बालू खनन रोकने और नियमों के तहत खनन पर चर्चा की गई। राजद नेता राजेंद्र यादव ने बताया कि खनन के कारण...
गिद्धौर। प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मौरा परिसर में नदी बचाओ पर्यावरण बचाओ संरक्षण समिति के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा जिले भर में हो रहे है बालू खनन को रोकने तथा नियमावली के अंदर खनन करने पर नदी बचाओ के सदस्यों एवं क्षेत्र के किसानों ने आपसी विचार विमर्श किया। बैठक में मौजूद राजद नेता राजेंद्र यादव ने किसानों से कहा कि बालू खनन के कारण प्रधानचक, जितझिंगोई, चौकठिया, हरदीमोह, निजुआरा धोबघट, सिमरिया, पूर्वी कोल्हुआ आदि गांव के किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए आज भी पानी नही पहंुच पा रहा है। जिसका मुख्य कारण जिले भर के नदियों से बालू उठाव किया जाना है। साथ ही जिले भर के किसानों का सैंकड़ों हैक्टेयर भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच चुकी है। मौके पर बैठक में नदी बचाओ अभियान के श्रवण कुमार यादव, अशोक सिंह, कुणाल सिंह, सूर्या वत्स, बिंदु यादव, जयनंदन यादव, अंतर्यामी झा, अभय कुमार यादव, राधेश्याम यादव सहित दर्जनों किसान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।