Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईRail Worker Dies After Being Hit by Train in Simultala East Railway Zone

ट्रेन के चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

ट्रेन के चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत ट्रेन के चपेट में आने से रेलकर्मी की मौतट्रेन के चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 19 Sep 2024 01:53 AM
share Share

सिमुलतला, निज संवाददाता पूर्व रेलवे आसनसोल रेल मंडल के सिमुलतला जसीडीह रेल खंड के मध्य ट्रेन के चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत मौके पर हो गई। यह घटना बुधवार को लहाबन - तुलसीटांड़ के बीच डाउन ट्रेक के किलोमीटर संख्या 336/ 8-10 के मध्य कार्य करने के दौरान एक रेलकर्मी के साथ घाटी। मृतक रेलकर्मी की पहचान मुंगेर जिला के गोविन्दपुर गांव निवासी स्व. कृष्णदेव राम का 45 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राम के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार रेलकर्मी पटरी के पास के झाड़ी सफाई के कार्य में था, इसी दौरान वे डाउन से जा रही 18184 डाउन बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के चपेट में आ गई। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर लहाबन के द्वारा स्थानीय पुलिस सिमुलतला को दिया गया। सिमुलतला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने अभिरक्षा में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया। बताया जाता है कि वह वह ग्रुप डी में ट्रैक मैन के रूप में कार्यरत था। घटना के बाद रेलकर्मियों में मायूसी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें