Hindi NewsBihar NewsJamui NewsProtest in Laxmipur Against Supreme Court Reservation Verdict Supporters Stage Peaceful Dharna on NH 333

भारत बंद को लेकर समर्थकों ने धरना देकर आवागमन किया बाधित

लक्ष्मीपुर में सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण फैसले के विरोध में भारत बंद के समर्थन में धरना। एस सी, एस टी मोर्चा के बैनर तले शांतिपूर्वक प्रदर्शन। बाजार में बंद का असर नहीं दिखा, लेकिन NH 333 पर आवागमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 22 Aug 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में भारत बंद के समर्थन में लक्ष्मीपुर में समर्थक सड़क पर उतरे। समर्थकों ने शांतिपूर्वक लक्ष्मीपुर चौक पर टेंट लगाकर धरना देकर जमुई खड़गपुर एन एच 333 पर आवागवन बाधित कर दिए। बंद का असर बाजार में नहीं दिखा। रोज की तरह बाजार की दुकानें खुली रही। लक्ष्मीपुर में भारत बंद का समर्थन एस सी, एस टी मोर्चा के बैनर तले किए गया। समर्थक सवेरे सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक धरना पर डटे रहे। समर्थकों ने मटिया बाजार में भी धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया। उसके बाद समर्थकों ने राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन दिया। जिसकी प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर को दी। ज्ञापन में कई मांगों का जिक्र किया गया है। धरना के नेतृत्व पूर्व मुखिया सह एस सी एस टी मोर्चा के अध्यक्ष गणेश दास कर रहे थे जिसका साथ मोर्चा के सदस्य अशोक दास, ललन दास,रविंद्र दास,शंकर दास,विजय दास,अर्जुन दास, अमलेंदु कुमार अनु,राजकुमार दास,अशोक दास,रणजीत पासवान सहित भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। धरना स्थल पर लगातार पुलिस ने कैंप कर रखा था। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने गश्ती तेज कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें