Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईPolice Unravel Extortion Case in Chakai Two Arrested

रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सचिन कुमार दास से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 8 Oct 2024 07:13 PM
share Share

चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी से फोन पर रंगदारी मांगे जाने के मामले का पुलिस ने उद्भेंदन का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल एवन एक बुलेट मोटर साईिकल को भी जब्त किया है। इस संबंध में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया 23 व 24 सितंबर को चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सचिन कुमार दास को फोन कर बदमाश द्वारा एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसको लेकर सचिन कुमार दास द्वारा चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना की जानकारी के बाद उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई थी। जिसमें चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपर थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह , पुअनि अखिलेश कुमार ,जयप्रकाश कुमार सिंह तथा डीआईयु की टीम को शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी शाखा की मदद से घटना में शामिल बदमाश पंकज कुमार को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश पंकज कुमार से पूछताछ की तो उसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल एवन एक बुलेट मोटर साईिकल को भी जब्त किया है। मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें