दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
खैरा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इसमें जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च का उद्देश्य...
खैरा । निज संवाददाता खैरा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिला से लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सक्रिय होकर बुधवार को फ्लैग मार्च निकाली। इस फ्लैग मार्च में जमुई के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा जमुई के पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चवर्ती अंचल अधिकारी विश्वजीत कुमार खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी के अलावे काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। उक्त फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद सीधे खैरा दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक ने पूजा कमेटी के पदाधिकारी ने मेले में शांति व्यवस्था चुस्त व्यवस्था रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए हैं उसे शीघ्र लगा लीजिए। जिला प्रशासन का यह बड़ा काफिला सीधे गरही थाना क्षेत्र के बॉर्डर क्षेत्र तक गई। जिला प्रशासन का फ्लैग मार्च निकालने का मकसद यह है कि पूरे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और भक्तजन निर्भीकता पूर्वक मंदिर एवं मेला में आ जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। इस फ्लैग मार्च से इलाके के शराबियों एवं बदमाशों में दहशत का माहौल समा गया है। गरही से लौटने के बाद फ्लैग मार्च का काफिला खैरा आमीन पथ होकर सिकंदरा की ओर गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।