सड़क जाम मामले में 19 नामजद एवं 90 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
चकाई थाना क्षेत्र में उर्वा भलुआ गांव के पास निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट के कर्मी बुधन पासवान की पिटाई के बाद मौत हो गई। 26 सितंबर को शव के साथ थाना घेराव और सड़क जाम के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।...
चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई थाना क्षेत्र के उर्वा भलुआ गांव के पास निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट के कर्मी बुधन पासवान की पिटाई के बाद मौत मामले में 26 सितंबर को शव के साथ थाना का घेराव करने एवं सड़क जाम मामले में पुलिस प्रशासन ने कारवाई की है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 19 नामजद एवं 90 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 26 सितंबर को सुबह 9:00 बजे कुछ लोग मृतक बुधन पासवान का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद सीधे थाना परिसर में आकर एंबुलेंस लगा दिया तथा पुलिस के विरुद्ध गाली गलौज विरोध एवं हंगामा नारेबाजी करने लगे। करीब 2 घंटा तक थाना परिसर में हंगामा किया बार-बार समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु यह लोग कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं हुए। थाना से हंगामा करते हुए सभी लोग मृतक का शव लेकर चले गए तत्पश्चात चकाई चौक पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम में बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी, स्कूल बस, दूध मालवाहक वाहन , बस , कार ,मोटरसाइकिल पर्यटक वाहन सरकारी वाहन सहित अन्य वाहन जाम में फंसकर परेशान रहे तथा जाम कर रहे लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया। पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद 1:30 बजे जाम समाप्त किया गया। सड़क जाम के दौरान पुलिस द्वारा मोबाइल से वीडियो एवं फोटो बनाया गया तथा जाम करने वालों लोगों को स्थानीय चौकीदार से पहचान कराया गया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।