जानलेवा हमले में घायल मजदूर बुधन पासवान की इलाज के दौरान हुई मौत
जानलेवा हमले में घायल मजदूर बुधन पासवान की इलाज के दौरान हुई मौत जानलेवा हमले में घायल मजदूर बुधन पासवान की इलाज के दौरान हुई मौत
जानलेवा हमले में घायल मजदूर बुधन पासवान की इलाज के दौरान हुई मौत जानलेवा हमले में घायल मजदूर बुधन पासवान की इलाज के दौरान हुई मौत
युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बचे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुआवजा को लेकर किया सड़क जाम
चकाई थाना का भी किया घेराव
फोटो - 14, परिचय - आक्रोशित लोगों को समझाते झाझा एसडीपीओ व अन्य
फोटो - 15, परिचय - जाम स्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व अन्य
चकाई, निज प्रतिनिधि।
प्रखंड के उरवा भलुआ गांव के पास निर्माणाधीन इथनॉल प्लांट के समीप जानलेवा हमले में घायल मजदूर व बालगोजी निवासी युवक बुधन पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण चकाई एनएच 333 मुख्य चौक पहुंचे और मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। परिजन घटना में नामजद बनाये गए शेष आरोपियों एवं इथनाल प्लांट के साइड इंचार्ज की गिरफ्तारी, वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने एवं दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। जाम करीब ढ़ाई घंटे तक रहा। जाम के कारण सड़क के सभी ओर यात्री एवं मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम के कारण यात्रियों एवं चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ ही चंद्रमंडीह एवं चिहरा थाना पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ जवान जाम स्थल पर कैम्प करते रहे। सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार जामस्थल पहुंचे। जाम में शामिल परिजनों एवं ग्रामीणों को समझ-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। जाम समाप्त होने पर यात्रियों एवं चालको ने राहत की सांस ली। इसके पहले परिजन एवं ग्रामीण शव को लेकर चकाई थाना पहुंचे और घेराव किया। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया की घटना में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों को लेकर जांच एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि बीते 17 सितंबर की रात बालागोजी निवासी बुधन पासवान पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया गया था। घटना की सुबह वह निर्माणाधीन इथनाल प्लांट से थोड़ी दूरी जख्मी हालत में अचेत पड़ा मिला था। तब परिजन द्वारा उसे ईलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था।जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर फिर वहां से दुर्गापुर ले जाया गया। स्थिति में सुधार नही होने पर उसे ईलाज के लिए दुर्गापुर से पटना ले जाया गया।जहां बुधवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में परिजन द्वारा नो लोगो को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। उनलोगो की निशानदेही पर युवक का मोबाइल भी बरामद किया था।
सोनो की परंपरा को अक्षुण बनाये रखने में आप सबों की सहयोग अपेक्षित-एसडीपीओ
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
फ़ोटो - 16 और 17
परिचय - शांति समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी व आगंतुक अतिथि
सोनो, निज संवाददाता
दुर्गापूजा आपसी भाईचारा, सद्भाव व शांति के साथ संपन्न हो इसी उद्देश्य को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओपी झाझा राजेश कुमार ने कहा कि सोनो की यह परंपरा रही है कि दुर्गापूजा हो या कुर्बानी, होली हो या मुहर्रम, रामनामी हो या रमजान यहाँ के लोग एक दूसरे के त्यौहार का आदर करते हुए एक दूसरे के त्यौहार में शरीक हो त्यौहार का आनंद लेतें हैं। और सोनो की इस परंपरा अक्षुण्ण बनाये रखने में आप सबों की सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने पूजा समिति के लोगों से कहा कि सप्तमी के दिन से ही प्रतिमा स्थल पर रोशनी की उचित प्रबंध किया जाना आवश्यक है। पुजा पंडालों में या प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मैला घूमने आये अभिवावक अपने अपने बच्चों के जेब मे मोवाइल नम्बर व घर का पता लिख कर जरूर डाल दें जिससे किसी विशेष परिस्थिति में बच्चे के अभिवावक को ढूढ़ने में प्रशासन को दिक्कत न हो। अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लेकर सभी पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की नियुक्ति की गई है जो पूजा के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने के कुत्सित प्रयास करने बाले असामाजिक तत्वों के साथ शक्ति से निपटेगी साथ ही सभी पूजा स्थलों पर सादे वर्दी में भी पुलिस जवान भी मौजूद रहेंगें। उन्होंने पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा कि सम्भव हो तो सभी पूजा स्थलों की निगरानी सीसीटीवी से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिये आने बाले महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की अलग अलग पंक्ति की वयस्था अनिवार्य रूप से किया जाना है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाना है कि कोई पुरुष महिला के पंक्ति में प्रवेश न कर सके। प्रतिमा का बिसर्जन निर्धारित तिथि के रात्रि 9 बजे से पूर्व सम्पन्न हो जाय इसकी जिम्मेवारी पूजा समिति की रहेगी। बैठक में बीडीओ मो.मोउद्दीन,मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, पूर्व सरपंच मकबूल अंसारी, मिथलेश पांडेय, परमेश्वरी सिंह, संजय सिंह, चन्द्रशेखर मंडल समेत पूजा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
बिचकोड़वा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
शरारती तत्वों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई - एसडीपीओ
बिचकोड़वा थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर होता है दुर्गापूजा मेले का आयोजन
फोटो - 18
परिचय - शांति समिति की बैठक में भाग लेते एसडीपीओ व अन्य
चकाई, निज प्रतिनिधि।
बिचकोड़वा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को बिचकोड़वा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने भी शिरकत किया।बैठक में एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है। सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाए। पर्व को उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की हम सबों की जिम्मेदारी बनती है। अगर कोई माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडाल में महिला श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए महिला पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।मेला घूमने आने वाले बच्चे के पॉकेट में उसके माता पिता का नाम और नंबर जरूर रखे। दुर्गा पूजा को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज रहेगी। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि समिति के द्वारा मेले में पहचान पत्र के साथ वॉलिंटियर को लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। मौके पर गजही मुखिया सूरजमल मुर्मू, शंभूनाथ पाण्डेय, रामजी सिंह, लालू सिंह, यशवंत सिंह, मंटू कुमार सिंह, त्रिपुरारी दास, संजय यादव, अरुण यादव, मथुरा यादव, प्रकाश दास, मो अरशद आजाद, शहादत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।