सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
गिद्धौर में मुस्लिम धर्मावलंबियों का चेहल्लूम और सनातन धर्मावलंबियों का कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शांति से संपन्न कराने के लिए बैठक हुई। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और बीडीओ सुनील कुमार ने शांति समिति के...
गिद्धौर । निज संवाददाता मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व चेहल्लूम एवं सनातन धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण पर्व कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक आहूत हुयी। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार की देखरेख में आहूत हुए इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार ने की। इस अवसर पर पर्व की विधि व्यवस्था को लेकर को लेकर बैठक में विभिन्न पंचायतों से आये शांति समिति के सदस्यों से बीडीओ श्री कुमार ने गहन विचार विमर्श किया। वहीं इस मौके पर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने उपस्थित लोगों से बारी बारी से परिचय लिया एवं पर्व को शांति व सौहादपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति सदस्यों से प्रशाशन को सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि पर्व को बेहतर माहौल में सम्पन्न कराने की हम सभी जिम्मेवार लोगों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है। आप सभी समाज के अभिन्न अंग है। वहीं उन्होंने जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूजा समिति के सदस्यों से लाइसेंस की अनुमति को ले थाना में आवेदन देने की बात कही है ताकि पूजा से जुड़ी विधि व्यवस्था प्रभावित न हो। साथ ही किसी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर समय रहते उसका निदान निकाला जा सके। वहीं डीजे पर पाबंदी लगाए जाने की भी बात प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा कही गयी। इस अवसर पर शांति समिति में मुखिया भोला यादव, धनराज यादव, पूर्व मुखिया, पवन यादव, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, शेखावत अली, शम्भू यादव सहित शांति समिति के कई सदस्य गण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।