Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईLaxmipur Road in Ruins Commuters Face Daily Risks on Decaying Route

परीक्षा में शामिल होंगे 1064 बच्चे

परीक्षा में शामिल होंगे 1064 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे 1064 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे 1064 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे 1064 बच्चे

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 31 Aug 2024 11:53 PM
share Share

जमुई, नगर प्रतिनिधि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 01 सितंबर 2024 को आयोजित की जा रही है। प्रो. के.सी सिंहा, अध्यक्ष टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से छात्रों में गणित के प्रति सोच को विकसित करना, ग्रामीण प्रतिभा को पहचाना, राज्य स्तर पर उसकी मेधा क्रम को पहचानना एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार करना है। परीक्षार्थी को अपने साथ परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र के साथ काला व नीला कलम लेकर जाना है। इसमें 100 अंक के होंगे। इसमें चार विकल्प में एक सही उत्तर को ओएमआर पत्रक को गोला करना है। प्रश्न पत्र चार सेट में दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जमुई में प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें कुल 1064 बच्चे परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 538 बच्चे परीक्षा देंगे जिसमें कक्षा 6 से 153, कक्षा 7 से 207 तथा कक्षा 8 से 178 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 526 बच्चे परीक्षा देंगे जिसमें कक्षा 9 से 269 बच्चे, कक्षा 10 से 148 बच्चे, कक्षा 11 से 70 बच्चे तथा कक्षा 12 से 39 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम पाली कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए पूर्वाहन 10:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए अपराहन 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थी को जूता मौजा में परीक्षा केंद्र पर आना वर्जित है। एडमिट कार्ड वेब साइड पर डाउनलोड कर सकते है। इसमे कुल 1253 छात्रों का चयन किया जायेगा। इन सभी चयनित छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रशिक्षण दिया जाना है।

घर बंद देख कर अज्ञात चोरों ने की चोरी

फोटो - 11

परिचय - ग्रामीणों द्वारा बरामद सामान

गिद्धौर, निज संवाददाता

थाना क्षेत्र के मौरा दुबे टोला में घर का ताला बंद देख अज्ञात चोरों ने घर से बेसकीमती सामानों सहित बर्तन, कपड़े व अन्य सामानों की चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मौरा दुबे टोला निवासी कृष्ण मोहन पांडेय के घर का ताला बंद देख अज्ञात चोरों ने घर के पिछवाड़े से घुसकर घर से बेसकीमती सामानों सहित तांबा, पीतल के पुराने बर्तन, कपड़े व अन्य की चोरी कर ली। उक्त चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब घर के पीछे बगल एक जगह से पुराने पीतल एवं तांबे के बर्तन व कुछ बोरे में कपड़े व अन्य सामान पड़े मिले। वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी घर के गृहस्वामी कृष्ण मोहन पांडेय को दी। गृह स्वामी कृष्ण मोहन पांडेय सपरिवार देवघर में रहते है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। इधर गृहस्वामी द्वारा घर पहुंचकर चोरी का आकलन कर इसकी सूचना गिद्धौर थाना पुलिस को दी जा रही है।

अपने अस्तित्व खोने के कगार पर है लक्ष्मीपुर बसमत्ता ग्रामीण सड़क

सड़क में जगह जगह हुए छोटे बड़े गड्ढे के कारण आवागवन के दौरान रहती है दुर्घटना की आशंका

जर्जर सड़क के तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में लगता है घंटाभर का समय

फोटो - 12

परिचय - लक्ष्मीपुर बसमत्ता का जर्जर और कीचड़ युक्त ग्रामीण सड़क

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता

पांच वर्ष पूर्व बने लक्ष्मीपुर बसमत्ता ग्रामीण सड़क अपने अस्तित्व खोने के कगार पर है। जगह जगह हुए छोटे बड़े गड्ढे के कारण छोटे बड़े वाहनों को आवागवन के दौरान दुर्घटना की आशंका रहती है। लक्ष्मीपुर से बसमत्ता गांव की दूरी तीन किलोमीटर बताया जाता है। इस दूरी को तय करने में घंटा भर का समय लगता है। उस दौरान वाहन चालक किसी दुर्घटना को लेकर सहमे रहते हैं। यह ग्रामीण सड़क आनंदपुर पंचायत का एक हिस्सा है। जिसमें पंचायत के तीन बड़े गांव का जुड़ाव है। वैसे गांव में संचौरा, दुबारा तरी गांव का नाम शामिल है। लेकिन इन दोनो गांव के ग्रामीणों को भी क्षतिग्रस्त हुए सड़क के करण परेशानी का सामना करना पड़ता है। बसमत्ता गांव इस सड़क के बाद लक्ष्मीपुर बसमत्ता भाया साकल सड़क से भी जुड़ता है। लक्ष्मीपुर बसमता भाया संचोरा जाने वाली सड़क स्थित पुल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस सड़क स्थित महादलित टोला नौआठिका भी है। जहां की सड़क की स्थिति और खराब हो चुका है। बताया जाता है कि उक्त महादलित टोला के दूसरे किनारे एक आहर है। जिसमें पानी जमा होने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुका है। मामले को लेकर संबंधित विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि लक्ष्मीपुर बसमत्ता सड़क का निविदा हो चुका है। निविदा फाइनल होते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जच्चा बच्चा की मौत को लेकर केश दर्ज, हॉस्पिटल संचालक बने आरोपी

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता

जच्चा बच्चा मौत के मामले में लक्ष्मीपुर थाना में केश दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर मृत महिला के पिता अनिल पांडेय ने हॉस्पिटल संचालक कंपाउंडर के रूप कार्यरत डाक्टर बने डा. मनीष कुमार यादव को आरोपी बनाया गया। मामला लक्ष्मीपुर के केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल से जुड़ा है। जहां बीते बुधवार को लक्ष्मीपुर के काला गांव की पूनम पांडेय पिता अनिल पांडेय प्रसव कराने गाई थी। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गाई। उसके बाद सभी कर्मी हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गए। थाना में दिए आवेदन के अनुसार प्रसव कराने को लेकर डा. मनीष ने पीड़ित से चालीस हजार रुपया बतौर अग्रिम लिया था। घटना के बाद मृत महिला को जबरन हॉस्पिटल से बाहर कर दिया। परिजनों द्वार विरोध करने पर मनीष ने इंजेक्शन लगाकर जान मारने की भी धमकी दिया। केश दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गाई है।

पीपीवाई कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न

पीपीवाई कालेज केंद्र पर 19 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल, 2 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

फोटो - 13

परिचय - परीक्षा देते परीक्षार्थी

चकाई, निज प्रतिनिधि।

मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर टु की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित पी पी वाई कालेज में शनिवार को ्क्रिरप्ट राइटिंग पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 2 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। चकाई में सेमेस्टर टू की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गईं। पीपीवाई कालेज के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रविशंकर यादव ने बताया कि अंतिम दिन शनिवार को सेमेस्टर टू की एक ही पाली मे परीक्षा ली गईं। जिसमें 21 परीक्षार्थियों में सें 19 परीक्षार्थियों नें परीक्षा में भाग लिया। जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन में परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, शरदेंदु शेखर, विजय कुमार, रामनारायण यादव, कृष्ण कुमार, कामेश्वर यादव, रोहित कुमार यादव, प्रमोद बाजपेयी, रामकुमार यादव, रतन यादव, रंजन कुमार सुमन, करमचंद्र किस्कू, राधिका कुमारी, लाडली राज, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी, पम्मी कुमारी, रमेश कुमार, राजीव कुमार, नरेशचंद्र हेमब्रम, रघुवंश राय, श्यामनंदन यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, राजकुमार सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें