काला विषहरी स्थान से रामजानकी मंदिर तक की सड़क गड्ढे में तब्दील
लक्ष्मीपुर की काला जिनहरा पंचायत में काला विषहरी स्थान से राम जानकी मंदिर तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने सड़क जीर्णोद्धार की मांग की है।
लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता प्रखंड की काला जिनहरा पंचायत स्थित काला विषहरी स्थान से राम जानकी मंदिर तक की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया। जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे होने से आवागवन के दौरान दुर्घटना की आशंका रहती है। विषहरी स्थान कोहबरवा झाझा स्टेट हाईवे स्थित है। उक्त सड़क हरला पंचायत के विभिन्न गांव से गुजरते हुए जमुई-खड़गपुर एनएच 333 स्थित दोनहा मोड़ के समीप जुड़ती है। आपात स्थिति में यह सड़क बाय पास सड़क में परिवर्तित हो जाया करता है। उसके बाद इस सड़क से पंचायत मड़ैया, गौरा के गांव का जुड़ाव है। जिस होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहन का परिचालन होता है। पंचायत काला, मड़ैया, गौरा, ककनचोर का यह प्रमुख संपर्क सड़क के रूप में जाना जाता है। बावजूद इसके विभाग सड़क जीर्णोद्धार को लेकर उदासीन बने है। काला विषहरी स्थान और राम जानकी मंदिर सड़क किनारे घनी आबादी है। वाहनों के परिचालन के दौरान गड्ढे में जमा गंदा पानी घरों के दरवाजे पर बैठे लोगों पर पड़ता है। लगातार पानी जाने रहने के कारण मच्छरों का बसेरा हो जाता है। जिससे जानलेवा बीमारी की आशंका रहती है सड़क किनारे स्थित ग्रामीण हरि बल्लव यादव, मुखिया रणधीर यादव, पूर्व मुखिया सुनील यादव, संजय यादव, विकास पंडित, शशि सिंह आदि ने इस समाचार पत्र के माध्यम से सड़क जीर्णोद्धार की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।