जीविका समूह की सोनी देवी होगी पीएम की मेहमान
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जमुई की सोनी देवी दिल्ली पहुंच गई हैं। सोनी देवी जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं और उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया...
जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर किए जाने वाले झंडोत्तोलन के अवसर पर आने को जमुई के कई लोगों को निमंत्रण आया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनो की जीविका दीदी सोनी देवी दिल्ली पहुंच गई है। ढोढरी पंचायत के पीपराबांक निवासी सोनी देवी, आरती जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। अपने पति अजय कुमार सिंह के साथ 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगी। मेहमान बनने की ख़ुशी सोनी देवी के चेहरे पर साफ़ झलकती है। पीएम मोदी जी को दिल से धन्यवाद देते हुए सोनी देवी कहती हैं की आज वह बहुत ही खुश हैं। श्रेय वह सिर्फ जीविका को देती हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार से 61 दम्पति को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण मिला है। दिल्ली में यात्रा से लेकर, भोजन व आवास का खर्च नीति आयोग द्वारा वहन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।