Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJD U Internal Conflict Two Parallel Worker Conferences Held Amidst Party Division

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सोनो में जदयू दिखा दो फाड़

जदयू द्वारा शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए, जिससे पार्टी में गुटबंदी की स्थिति सामने आई। एक सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव के गुट द्वारा आयोजित किया गया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 24 Nov 2024 12:41 AM
share Share

सोनो । निज संवाददाता शनिवार को दो अलग अलग स्थानों पर जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पार्टी की गुटबंदी सतह पर आ गई है। शनिवार को प्रखंड के अलग अलग दो स्थानों पर क्रमश: गैस गोदाम के बगल में क्रांति देवी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर व परिसर व डा परवाज क्लीनिक के बगल में आयोजित जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी दो फाड़ दिखी। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव गुट का था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो मौजूद थे। वहीं दूसरा कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष नियाज अंसारी गुट का था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद मौजूद थे। गौरतलब हो कि कि प्रखंड अध्यक्ष के मनोनयन के दौरान ही जदयू के भीतर गहरी फुट भरकर सामने आई थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले नियाज अंसारी को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया था, लेकिन एक सप्ताह बाद ही गुरुदयाल यादव को भी इस पद के लिए नामित कर दिया। इस दोहरी नियुक्ति ने कार्यकर्ताओं के बीच खेमेबाजी को जन्म दिया। हालांकि जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने गुरदयाल यादव को ही जदयू का प्रखंड अध्यक्ष बताया और कार्यकर्ताओं को अन्य कार्यक्रम में भाग लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी थी, बावजूद इसके नियाज अंसारी के समर्थकों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह घटनाक्रम जदयू के भीतर बढ़ते मतभेदों को दिखा रहा है जो पार्टी के भविष्य के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें