बुनियादी केंद्र में वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन
बुनियादी केंद्र में वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन बुनियादी केंद्र में वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजनबुनियादी केंद्र में वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन
खैरा । निज संवाददाता समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा संचालित बुनियाद केंद्र खैरा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक मृत्युंजय पांडे ने लोगों को प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहां की वरिष्ठ नागरिक के साथ सहानुभूति रखना एबं करुणा मय ब्यवहार करना चाहिए । उन्होंने कहा कि वृद्ध जनो को उनके ज्ञान एवं अनुभव का सम्मान लोगों को करना चाहिए । केंद्र में आंख परीक्षक ललन कुमार ने कहा कि लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सहायक और समा बेशी समाज बनाने का संकल्प ले ताकि वृद्ध जन सम्मान प्यार एवं गरिमा के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके । कार्यक्त्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामानंद सिंह ने वृद्धजनों को चश्मा पहनाकर सरकार के द्वारा मुफ्त चश्मा का वितरण का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर 100 से अधिक वृद्धएवं महिला के बीच मुफ्त में चश्मा का वितरण किया गया मौके पर बुनियाद केंद्र के कैस मैनेजर सत्यम कुमार स्पीच थरेपी रवीश कुमार पैरामेट्रिक खुशबू कुमारी उनके सहयोगी सुनीता कुमारी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।