Hindi NewsBihar NewsJamui NewsInspection of Mid-Day Meal Scheme in Gidhaur Schools by Deputy Director

गिद्धौर के विभिन्न विद्यालयों का राज्य मध्याहन भोजन योजना उप निदेशक ने किया निरीक्षण

गिद्धौर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण राज्य मध्याहन भोजन योजना के उप निदेशक बालेश्वर यादव द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिए गए, जिसमें साफ-सफाई, भोजन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 14 Sep 2024 01:57 AM
share Share
Follow Us on

गिद्धौर के विभिन्न विद्यालयों का राज्य मध्याहन भोजन योजना उप निदेशक ने किया निरीक्षण गिद्धौर के विभिन्न विद्यालयों का राज्य मध्याहन भोजन योजना उप निदेशक ने किया निरीक्षण

राज्य मध्याहन भोजन योजना उप निदेशक के आगमन की खबर से विद्यालयों में हड़कंप

फोटो - 07 और 08

परिचय - विद्यालय का निरीक्षण करते राज्य मध्याहन भोजन योजना के उप निदेशक व अन्य

गिद्धौर, निज संवाददाता

प्रखंड के प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण राज्य मध्याहन भोजन योजना इकाई के उप निदेशक बालेश्वर यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण को लेकर गिद्धौर पहुंचे मध्याहन भोजन उप निदेशक बालेश्वर यादव के आगमन की भनक लगते ही क्षेत्र के संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलर्ट हो गए। शुक्रवार को मध्याहन भोजन उप निदेशक बालेश्वर यादव जमुई पहुंचे थे। जिसके तहत गिद्धौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दुलमपुर, मध्य विद्यालय मौरा, प्राथमिक विद्यालय कन्या मौरा, प्राथमिक विद्यालय मौरा, गैरमजरुआ, उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय बंधौरा, उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया का औचक निरीक्षण उप निदेशक श्री यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्त्रम में संबंधित विद्यालय के प्रधान से उप निदेशक बालेश्वर यादव ने वर्ग कक्ष संचालन, प्रार्थना सत्र, चेतना सत्र, मध्याहन भोजन के विद्यालय में संचालन से जुड़े रसोई घर की स्वच्छता, पेयजल सहित विद्यालय में आधारभूत संरचना की जानकारी ली एवं प्रबंधन स्तर पर कई सख्त निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा का स्तर व मध्याहन भोजन जायजा लेने के क्त्रम में प्राथमिक विद्यालय दुलमपुर के प्रभारी प्रधानाध्यपक से शिक्षा से जुड़े चेतना सत्र की जानकारी के संदर्भ में पूछने पर सटीक जानकारी न देने व ड्रेस कोड में कई बच्चों को नही देखने पर कड़ी फटकार भी लगायी व व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के क्त्रम में संबंधित सभी विद्यालय के बच्चों से विद्यालय में मध्याहन भोजन की विधि व्यवस्था, वर्ग कक्षा संचालन से जुड़ीजानकारी ले कई आवश्यक दिशा निर्देश प्रबंधन के शिक्षकों को दिया। इधर निदेशक श्री यादव ने जांच क्रम में विद्यालय परिसर में शौचालय, साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था, मेन्यू के अनुसार मध्याहन भोजन संचालन से जुड़े जरूरी निर्देश विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों को दिया। वहीं निरीक्षण के क्त्रम में विद्यालय में मध्याहन भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की भी जांच की गयी। उन्होंने पदाधिकारी नही अपितु एक शिक्षक के भांति बच्चों से उनके भविष्य की शैक्षणिक योजना की भी जानकारी ली एवं शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में उनके अपने सपने को साकार करने के कई मूलमंत्र विद्यालय छात्र छात्राओं को दिये। इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ग कक्षा में पढ़ाई से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो बेहिचक अपने शिक्षकों से जानकारी लें। वहीं उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधान से विद्यालय में उम्र सापेक्ष गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मध्याहन भोजन मेन्यु के अनुसार स्वच्छ वातावरण में संचालन करने तथा विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने को लेकर बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाये रखने को ले कड़े निर्देश दिये। इस मौके उप निदेशक बालेश्वर यादव के साथ प्रखंड मध्याहन भोजन साधन सेवी अमीर दास, संतोष कुमार मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत शर्मा, शिक्षिका हेमलता सिन्हा, बिपिन यादव, राजेश पांडेय, शिक्षक लालजी प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यपक रंजीत राम, बिजय कुमार,धर्मेंद्र पासवान सहित संबंधित विद्यालय के प्रधान, छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौके पर मौजूद थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों के मामलों का होगा निष्पादन

जमुई, नगर प्रतिनिधि

जमुई व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। मामलों के निष्पादन के लिए 10 बेंचो का गठन किया गया है जिसमें मामलों का निष्पादन न्यायिक पदाधिकारी करेंगे व उन्हें सहयोग देने के लिए अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद के 41, पारिवारिक विवाद के 15, आपराधिक सुलहनीय वाद के 411, कंप्लेंट केस के 47, विद्युत विभाग के 308, वन विभाग के 385, खनन विभाग के 223, नापतोल विभाग के 20, श्रम विभाग के 8 व निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के 3 मामले निष्पादन हेतु रखे गए हैं।

जिले के हर प्रखंड में आज लगेगी बिजली विभाग की तरफ से कैंप

कैंप में बिल सुधार, पॉल तार की समस्या, ट्रांसफार्मर सहित सभी प्रकार की समस्या का होगा निपटारा

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले के हर प्रखंड में आज बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में लगेगी। कैंप में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुबह 11 बजे से 5 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान करेंगे। इसकी जानकारी जिला कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने दिया। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए जिले के जमुई प्रखंड, बरहट प्रखंड, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, झाझा, चकाई, खैरा, सिकंदरा, सोनो प्रखंड, अलीगंज प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में बिजली बिल सुधार, ट्रांसफार्मर या ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड, वोल्टेज की समस्या सहित उपभोक्ता की कोई भी समस्या की समाधान कैंप में किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपनी-अपने समस्या को लेकर कैंप में उपस्थित हो। बिजली बिल की परेशानी अगर है तो कंजूमर नंबर के साथ कैंप में आवे उनकी समस्या हर संभव समाधान की जाएगी। कैंप में बिजली विभाग के एसडीओ सहित संबंधित कर्मी कैंप में 11 बजे से 5 तक रहेंगे। कैंप में बिल सुधार, पॉल तार की समस्या, ट्रांसफार्मर सहित सभी प्रकार की समस्या का निपटारा किया जाएगा। बहुत से लोगों से यह शिकायत मिल रही थी कि बिजली बिल अधिक आ रही है जबकि खपत बहुत कम है इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली बिल सुधार सहित अन्य समस्याओ के लिए भी कैंप लगाया है।

काम की खबरें

चार नम्बर फीडर में नहीं रहेगी 8 से 9.30 तक बिजली

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता

चार नम्बर फीडर में नहीं रहेगी 8 से 9.30 तक बिजली इसकी जानकारी सहायक अभियंता मिथलेश कुमार ने दिया। उन्होंने बताया की एम आर टी के द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके लिए शहर के शीतला कॉलोनी, वीआईपी कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, डीएम व एसपी आवास, मुंबई कॉलोनी सहित कई मोहल्ले में सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओ से अनुरोध किया की 8 बजे से पहले घर का सारा कामकाज कर ले। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें