Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईGrand Krishna Janmashtami Celebration in Gidhaur with Devotees Flocking to Panchmandir and Mahavir Temple

कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु

गिद्धौर में कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार की मध्य रात्रि से पंचमंदिर और महावीर मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। पूजन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 28 Aug 2024 01:01 AM
share Share

गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर में कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार की मध्य रात्रि से पंचमंदिर के बगल के पंडाल एवं महावीर मंदिर परिसर पंडाल में भगवान भगवान कृष्ण की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पंचमंदिर के आयोजक समिति के बिट्टू कुमार रावत ने बताया कि इस पंडाल में जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष पूजन कार्यक्त्रम आयोजित की जा रही है। यहां के पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा और दूधिया रौशनी श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है। जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार की मध्य रात्रि प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर आरती की गई। जिसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बच्चे दर्शन पूजन के लिए जुटे रहे। इस मौके के अवसर आयोजन समिति के सुमन राज सैम, सोनू रावत, रॉकी कुमार रावत, अमित कुमार गोलू, आकाश कुमार, सोनू, कुमार राज, आकाश कुमार, नीतीश कुमार गट्टू, राहुल तांबे, विकास कुमार, दीपक कुमार रावत के अलावे कई सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें