गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में दिखेगा सुर , लय और ताल का अनूठा संगम
जमुई में गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव 07-08 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव शारदीय नवरात्र के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग की देखरेख में होगा। पहले दिन बॉलीवुड गायिका आदिति पॉल और दूसरे...
जमुई। नगर संवाददाता गिद्धौर राज रियासत की परंपरा और विरासत को अक्षुण्ण रखने के लिए शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रति वर्ष "गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव" का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह महोत्सव 07-08 अक्टूबर को संध्या 06:30 से आरंभ होगा और निर्धारित समय तक जारी रहेगा। प्रशासनिक स्तर पर दो दिनी महोत्सव की तैयारी जारी है।
डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर जिला प्रशासन की देख-रेख में गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में 07-08 अक्टूबर को गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाना है। समारोह को उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न कराने के लिए जरूरी ताना-बाना बुनने का काम गतिमान है। आकर्षक मंच , अत्याधुनिक रोशनी , अतिविशिष्ट साउंड सिस्टम के साथ विशाल पंडाल गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव को शिखर पर विराजमान करेगा। कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में 07 अक्टूबर को संध्या 06:30 बजे महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा। इस दिन वॉलीवुड की नामचीन गायिका आदिति पॉल अपने सहयोगियों के साथ प्रस्तुति देंगी और श्रोताओं का मन मोहेगी। अगले दिन यानी 08 अक्टूबर को जाने- माने संगीतज्ञ निजामी बंधू म्यूजिकल ग्रुप जलवा बिखेरेंगे और दशहरा पर्व को यादगार बनाएंगे। डीएम ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को तय समय पर गिद्धौर पहुंचें और कार्यक्रम का आनंद लें।
अंकित करने वाली बात है कि गिद्धौर निवासी एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह ने भारतीय सांस्कृतिक संबद्ध परिषद के सहयोग से वर्ष 2003 में गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत की थी। उनके असामयिक निधन के बाद यह महोत्सव कुछ सालों के लिए थम गया था। गिद्धौर निवासी एवं झाझा विधानसभा के विधायक दामोदर रावत के भागीरथी प्रयास से बिहार सरकार , कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने साल 2018 में पुनः इसके आयोजन की स्वीकृति प्रदान की। तभी से यह महोत्सव प्रति वर्ष शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।