Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईGanesh Chaturthi Celebrations in Simultala and Telwa Devotion and Festivities

क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी

क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थीक्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 7 Sep 2024 02:38 PM
share Share

क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी

फोटो-14- पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

सिमुलतला। निज संवाददाता

गणेश चतुर्थी का पर्व सिमुलतला एवं टेलवा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के कई जगहों पर विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। भजन कलाकारों के द्वारा सिमुलतला के तरौन गांव में अजय कुमार उर्फ जगदेव यादव द्वारा स्थापित भगवान गणेश की दरबार में गणपति बप्पा मोरिया का गुंज से तरौन गांव भक्ति के रस में भीगा हुआ है। टेलवा बाजार हॉल्ट के निकट स्थापित गणेश मंदिर में भी भजन कलाकारों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया का गुणगान किया गया। भादो माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान शिव और पार्वती के पुत्र गणेश भगवान का जन्म हुआ था। इसे गणेश चतुर्थी भी कहते है। भगवान बुद्धि एवं शुभ कार्यों के दाता है। उनके पूजन से ही सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होते है। क्षेत्र के टेलवा बाजार हॉल्ट के निकट स्थित गणेश मंदिर, टेलवा बाजार में सुबह के समय भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। टेलवा हॉल्ट पर गणेश पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया है। उक्त मंदिर का निर्माण 2012 में टेलवा बाजार के व्यवसायी सुरेश लाल के द्वारा किया गया है। टेलवा बाजार हॉल्ट पर मेले के आयोजन में श्रवण विश्कर्मा, मुकेश कुमार, रुपेश कुमार, राजेंद्र साह, विकाश कुमार, राजीव कुमार आदि पूजा कराने एवं मेला आयोजन में विशेष सहयोग करता है।

निर्जला उपवास तोड़ सुहागिनों ने किया तीज व्रत का समापन

हरतालिका तीज पर मंदिर और घरों में हुई मां गौरी व भगवान शिव की सामूहिक पूजा

फोटो-15-हरतालिका का व्रत करती सुहागिन महिलाएं

चकाई, निज प्रतिनिधि

पति की लंबी आयु की कामना को लेकर शुक्रवार को निर्जला उपवास कर रखा तीज व्रत सुहागिनों ने शनिवार को उपवास तोड़ समाप्त किया। सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को दिन भर निर्जला उपवास रखकर शाम में भक्तिभाव से मां गौरी व भगवान शिव की सामूहिक पूजा अर्चना की भगवान को कई तरह का भोग लगाया। विद्वान पंडितों की देख-रेख में पूजा अर्चना की कथा का श्रवण किया। हरतालिका तीज को लेकर शुक्रवार को सुहागिन महिलाएं दिनभर पूजा अर्चना की तैयारी में जुटी रही। शाम से देर रात तक मंदिर व घरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। पूजा के बाद भी महिलाओं का निर्जला व्रत जारी रहा। महिलाओं ने शनिवार सुबह भी मां गौरी और भगवान शिव का पूजन कर पूजा का विसर्जन कर अपना उपवास खत्म कर पारण किया।

फर्जी हॉस्पिटल और कार्यक्रम फर्जी डाक्टर के मामले में विभाग पड़ा सुस्त

लक्ष्मीपुर में मामला सामने आने पर सिविल सर्जन ने टीम गठित जांच की किया था घोषणा

एक सप्ताह बीतने के बाद टीम में शामिल किए पदाधिकारी को नहीं मिला पत्र

लक्ष्मीपुर के केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा मौत के बाद हुआ था मामले का खुलासा

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता

लक्ष्मीपुर में संचालित फर्जी हॉस्पिटल और उसमें कार्यक्रम फर्जी डाक्टर के जांच के बारे में स्वास्थ्य विभाग सुस्त पड़ गया। फर्जी हॉस्पिटल और उसमें कार्यरत फर्जी डाक्टर का मामला लक्ष्मीपुर में उस समय खुलासा हुआ जब लक्ष्मीपुर के केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज किया। जिसमें हॉस्पिटल में कार्यरत एक महिला कर्मी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया। उक्त अस्पताल में कई डाक्टर के नाम और मोबाईल नंबर भी अंकित है। लेकिन वे सभी डाक्टर कभी हॉस्पिटल में बैठते नहीं हैं। उक्त डाक्टर के नाम पर एक कंपाउंडर मनीष कुमार डा. की भूमिका में प्रसव कराने का काम किया करते थे। जिसे आरोपी बनाया गया है। जो फरार चल रहे हैं। जांच के बाद पता चला कि उक्त इमरजेंसी हॉस्पिटल में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मरीज को बहला-फुसलाकर ले जाया जाता था। उस श्रेणी में आज की तिथि में लक्ष्मीपुर में और कई हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। मामले को देखते हुए सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने कहा था कि तीन सदस्यीय टीम गठित कर फर्जी हॉस्पिटल और उसमें कार्यरत डाक्टर के डिग्री की जांच कराया जाएगा। उक्त समय सिविल सर्जन ने बताया था कि जांच टीम में बीडीओ ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और एसीएमओ को शामिल किया जाएगा। लेकिन इस बाबत जांच टीम में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को सिविल सर्जन का कोई पत्र आज की तिथि में प्राप्त नहीं हुआ है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग का यह कारनामा पूरा लक्ष्मीपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें