Hindi NewsBihar NewsJamui NewsFarmer Electrocuted to Death in Jamui s Daulatpur Village

करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, छाया मातम

जमुई के दौलतपुर गांव में बुधवार को करंट लगने से किसान गोरेलाल यादव की मौत हो गई। वह 440 वोल्ट के टूटे तार के संपर्क में आ गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 21 Aug 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

जमुई । निज संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान दौलतपुर गांव निवासी गोविंद यादव के पुत्र गोरेलाल यादव है । परिजन द्वारा बताया गया कि गोरेलाल यादव बुधवार को जानवर को लेकर बिहार की ओर गया था, जहां 440 वोल्ट के टूटे तार के संपर्क में आ गया। जबतक स्थानीय लोग को समझ पाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दिए गए सूचना मिलते हैं सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया। गोरेलाल यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजन सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृतक गोरेलाल यादव को चार पुत्री और एक पुत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें