Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईDurga Puja Preparations Underway in Khaira Community Meetings for Peace and Safety

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

खैरा प्रखंड में दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए ग्रामीणों ने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीपीओ ने पूजा को सफल बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 4 Oct 2024 01:17 AM
share Share

खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने लाइसेंस लेने के लिए थाना में आवेदन दिया है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गुरुवार को खैरा थाना परिसर में दूसरी बार शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस अवसर पर एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि माता रानी की पूजा एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें हर क्षेत्र के लोगों को प्रशासन के साथ सहयोग कर सफल बनाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए हम सब को सक्रिय होकर कार्य करना होगा एवम उन्होंने कहा कि इस पूजा के सप्तमी से लेकर दसवीं तक 2:00 बजे रात से 8:00 बजे सुबह तक भारी वाहनों का ही चालन होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाए साथ ही प्रशासन की और से एंबुलेंस और अग्नि शामक की व्यवस्था की जाएगी। वहीं खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी खैरा के अलावा पूर्णा खैरा धर्मपुर केंदुआ चंद्रशैली टीहिया सागदहा रायपुरा आदि मेला स्थलों तक पुलिस प्रशासन की गस्ती जारी रहेगी अगर कहीं किसी प्रकार की घटना हो अभिलंब इसकी सूचना थाना को दें। इस पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी स्थानों के पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य एवं हम सभी प्रशासन के पदाधिकारी गण मिलजुल कर सफल बनाने में कार्य करें। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, कमलेंद्र कुमार, अर्जुन रावत व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के वोलेंटियर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें