छात्र-छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: डीएम
छात्र-छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: डीएम छात्र-छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: डीएमछात्र-छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: डीएम
छात्र-छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: डीएम छात्र-छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: डीएम
जिलाधिकारी ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पठन- पाठन का निरीक्षण
फोटो: 21
सिमुलतला। निज संवाददाता
जिला पदाधिकारी, जमुई सह चेयरमैन सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रबंध समिति अभिलाषा शर्मा ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां की पठन-पाठन का जायजा लिया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
डीएम ने विद्यालय के क्लासरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैबोरेट्री, कम्प्यूटर रूम आदि का निरीक्षण कर प्राचार्य एवं शिक्षकों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय की कमियों से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का समूल विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने रूटीन के मुताबिक पढ़ाई कराए जाने के साथ अनुशासन बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि यहां की छात्र-छात्राएं काफी प्रतिभावान हैं। इनकी प्रतिभाओं को निखारना शिक्षकों का दायित्व है। जिलाधिकारी महोदया ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान पर प्रफुल्लित होकर कहा कि यहां के विद्यार्थी काफी प्रतिभावान और मेहनती हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में जो कमी है उसे दूर करते हुए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने की बात कही।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी सुमित कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , नजारत उप समाहर्ता अमु अमला , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , जिला जनसंपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक समेत कई संबंधित अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।