डीएम और एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
डीएम और एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण डीएम और एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
डीएम और एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण डीएम और एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
दिए सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार के निर्देश।
फोटो: 20:
जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिला मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने गुरुवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था , सुविधा और साफ-सफाई का जायजा लिया।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे शुद्ध पेयजल , शौचालय , स्नानागार , रसोई घर , कैदी वार्ड , बीमार कैदियों के स्वास्थ्य उपचार की सुविधा आदि का जायजा लिया। उन्होंने जेल के पुरुष और महिला वार्ड की गहन तलाशी ली। लेकिन यहां उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा। डीएम और एसपी ने मुलाकातियों की व्यवस्था , बंदियों की क्षमता और संख्या , मेडिकल वार्ड में उपचार की व्यवस्था , भोजन आदि की व्यवस्था सहित साफ-सफाई को भी देखा और जरूरी निर्देश दिए। इस दरम्यान उन्होंने जेल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक की जानकारी ली और उनके अनुपस्थित रहने पर सख्त नाराजगी जताया। डीएम ने प्रतिनियुक्त चिकित्सक को ससमय उपस्थित होकर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। पदाधिकारी द्वय ने जेल सुपरिटेंडेंट से संवाद किया और उन्हें बंदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराए जाने का निर्देश दिया ताकि उनके जीवन में बदलाव आ सके। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जेल की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न होने पाए , इसके लिए कारगर पहल जारी रखें।
मौके पर कई अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।