शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय
सिमुलतला, निज संवाददाता सोमवार को शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह सिमुलतला आवासीय विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे अधिकारियों को भवन निर्माण से संबंधित कई कमियों को दिखाया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह तेवर तल्ख दिखे। विद्यालय निरीक्षण के उपरांत उन्होंने विद्यालय एकेडमी ब्लाक में प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार, जिलाशिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, लेखा पदाधिकारी बेबी कुमारी, जिला शिक्षा कार्यक्त्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी, पारस कुमार, वरीय वास्तुविद बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) के पंकज कुमार सिंहा के साथ समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों को अलग रखा गया था। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारीनुसार निदेशक ने बारीक से समीक्षा बैठक में विद्यालय से जुड़े एक - एक बिंदुओं पर चर्चा किया। चर्चा में भवन निर्माण, शैक्षणिक कार्य सहित अन्य कार्यों पर संबंधित लोगों को अपना विचार विस्तार से क्या होना था, क्या हुआ, और क्या है उसे बिंदुवार रिपोर्ट तैयार रखने का निर्देश दिया। आगामी चार दिनों के अंदर बिंदुवार सारे निर्देशों पर वीसी या खुद आकर निदेशक योगेंद्र सिंह रूबरू होकर विचार करेंगे। निदेशक सिंह विद्यालय द्वारा भोजन आदि किसी जी स्वीकार नहीं किया। जब मीडिया कर्मी से रूबरू हुए तो उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी की और इशारा कर कहा सारी बातों की जानकारी आपको वो दें देंगे। जिलाशिक्षा पदाधिकारी कुमार ने बताया कि विद्यालय निर्माण से लेकर कई विषयों में कई कमियां है। निदेशक महोदय जमुई के सर्किट में जिलाधिकारी के साथ इस विषय में चर्चा किया है। विद्यालय में आकर समीक्षा बैठक कर रिपोर्ट चार दिनों के अंदर देने की बात बताई।
जमुई में अनारकली नाटक का वीडियो प्रदर्शन
फोटो-22 : आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते पदाधिकारी व अन्य
जमुई, एक प्रतिनिधि
सोमवार को जमुई शहर स्थित शगुन वाटिका में प्रसिद्ध नाटक अनारकली का लायंस क्लब के सौजन्य से वीडियो प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , लायंस क्लब के जिला सचिव विजय कुमार सर्राफ ने संयुक्त रूप से निर्धारित कार्यक्त्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जमुई के डॉ. ठाकुर ओम प्रकाश सिंह , डॉ. मनोज कुमार सिंह , डॉ. अंजनी कुमार सिन्हा , बलदेव प्रसाद भगत , जिला 322ए के रीजन चेयरपर्सन श्रीकांत केशरी , डीडी वर्मा , समाजसेवी मनोज कुमार सिंह , अशोक कुमार सिंह , निर्भय प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में प्रबुद्ध जन इस अवसर पर उपस्थित होकर नाटक का वीडियो प्रदर्शन देखा और कलाकारों के भाव-भंगिमा की जमकर तारीफ की। नाटक के मुख्य नायक सलीम की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एन. झा , अकबर का रोल करने वाले जाने-माने समाजसेवी भावानंद , कलाकार डॉ. रिंकी कुमारी समेत कई किरदार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। क्लब के कोषाध्यक्ष लायन भोला रजक सदस्य लायन विपिन कुमार, लायन साकेत कुमार, लायन अशोक कुमार की उपस्तिथि रही ।
लछुआड़ मां काली पूजा को लेकर बैठक
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ में काली पूजा आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार की शाम मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक काली मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान मां काली पूजा व इस अवसर पर लगने वाले भव्य मेला को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मेले की देख-रेख एवं दुकान लगाने के लिए मंदिर समिति के द्वारा अलग-अलग कमिटी गठित की गई। बैठक में चंदा वसुली पर विचार, मेला संबंधी कार्यो का बंटवारा समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दीपावली की रात तंत्रित विधि से प्राण प्रतिष्ठा कर मां काली का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा। इस अवसर पर दो दिनों का भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार बर्णवाल, सचिव मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, नरेश राम, सुनील चौधरी, रोहित सिंह, सुभाष सिंह, सुभाष कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।