Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईDevotees Gather for Navratri Celebrations at Durga Temples in Sikandra and Khaira

जिला पार्षद चेयरमैन दुलारी देवी ने दुर्गा स्थान में किया पाठ

जिला पार्षद चेयरमैन दुलारी देवी ने दुर्गा स्थान में किया पाठ जिला पार्षद चेयरमैन दुलारी देवी ने दुर्गा स्थान में किया पाठ जिला पार्षद चेयरमैन दुलारी द

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 9 Oct 2024 12:48 AM
share Share

सिकंदरा । निज संवाददाता जमुई जिला परिषद अध्यक्ष चैयरमेन दुलारी देवी सिकंदरा के दुर्गा स्थान के प्रांगण में वैष्णवी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पाठ किया जा रहा है। वहीं नो दिन का उपवास रखकर मंगल कामना कर रहें हैं। मंगलवार कि शाम को आरती के दौरान मंदिर परिसर में जिला पार्षद चेयरमैन दुलारी देवी व अन्य के द्वारा किए जा रहे पाठ में ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा हैं।

महाआरती में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

खैरा। खैरा के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई और लोगों ने महाआरती में भाग लिया। यूं तो शनिवार एवं मंगलवार को इस मंदिर के समक्ष महाआरती का कार्यक्त्रम आयोजित किया जाता है। लेकिन नवरात्र के पावन मौके पर भीड़ देखने को बनती है। मंदिर के अलावा राजा गढ़ के अंदर माता के गहबर के समक्ष भी हजारों महिलाएं सुबह एवं शाम आरती में भाग लेती है और दोनों स्थानों पर महिलाएं व पुरुष तीन बजे अहले सुबह से ही दंडवत में भी भाग लेती है। राजा रानी तालाब से दंडवत देते हुए मंदिर व गहबर तक जाती है जो कई दशकों से यह धार्मिक परंपरा कायम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें