Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईDeteriorating railway bridge causing inconvenience to villagers in Gidhaur

ग्रामीणों के लिये परेशानी का सबब बना सेवा जानेवाली सड़क पर बना रेल पुलिया

गिद्धौर गांव के ग्रामीणों को दिक्कत पहुंचा रही है खराब हो रही रेल पुलिया, रेल पुलिया से सफर करने वाले लोगों को झेलना पड़ रहा है कई कठिनाइयां।

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 8 Aug 2024 01:16 AM
share Share

गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर रेलवे स्टेशन से होकर लगभग दर्जन भर गांव को जोड़नेवाली सेवा जाने वाली सड़क पर बना रेलवे पुलिया इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बताते चलें कि उक्त पुलिया के छत के जर्जर हो जाने से छत का प्लास्टर झड़कर गिरता रहता है और तो और बारिश के दिनों में भी इस रेल पुलिया से होकर सफर करने वाले इस इलाके के ग्रामीणों सवारी वाहनों एवं दो पहिया वाहन चालकों को इस रेल पुलिया से होकर गुजरने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें की उक्त सड़क पर अवस्थित रेलवे पुलिया से होकर सेवा, थरघटिया, कुड़ीला चंद्रशेखर नगर, सरसा, रजनबांध, सेवा, दिघरा, गोविंदपुर कुराव,जलगोड़वा आदि कई गांव के ग्रामीण सेवा गांव जाने के क्त्रम में उक्त सड़क पर बने रेल पुलिया से ही होकर आवागमन करते हैं। इधर इस समस्या को लेकर इस इलाके के ग्रामीण बताते हैं कि बीते कई दशक पूर्व रेल विभाग द्वारा इस पुलिया का निर्माण करवाया गया था। इस पुलिया से होकर कई ट्रेनें गुजरती हैं। जिसके वजह से इस पुल के नीचे से होकर सफर करने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों के समक्ष जान माल का भी भय बना रहता है। कई बार इस इलाके के लोगों द्वारा रेल प्रशासन, सांसद रेल प्रबंधक सहित प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर उनका समस्या के निदान को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने रेल प्रबंधन से उक्त खराब रेल पुलिया की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की रेल विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें