Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईDeputy Development Commissioner Reviews Key Activities of JEEViKA in Jamui

डीडीसी ने की जीविका की समीक्षा

मंगलवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने जीविका की समीक्षा की। बैठक में जिले में जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक विकास और कृषि शामिल हैं। उप विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 Aug 2024 01:02 AM
share Share

जमुई । नगर प्रतिनिधि मंगलवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा जीविका की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले में जीविका के द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में जीविका डीपीएम संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अनुरोध कुमार सिन्हा एवं दसों प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शामिल हुए। बैठक में जीविका डीपीएम के द्वारा जीविका जमुई अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों को विशेष रूप से रखा गया जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक विकास, लाइवलीहुड, कृषि, गैर कृषि अंतर्गत दीदी की रसोई, जीविका लाइब्रेरी की चर्चा की गई| ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जीविका द्वारा की जा रही गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया, साथ ही विशेष रूप से मनरेगा अंतर्गत बकरी शेड, सभी प्रखंडों में जीविका भवन, एसजीएसवाई भवन जीविका को हस्न्तान्तरित करने की स्थिति को दर्शाया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया| इसके साथ ही बैठक में दसों प्रखंड के बीपीएम से अपने कार्यों को ससमय पूरा का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अनुरोध कुमार सिंहा, बीपीएम जमुई सदर स्वीटी कुमारी, बीपीएम बरहट धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार, बीपीएम गिधौर रणधीर कुमार सिंह, बीपीएम झाझा सुजीत कुमार, बीपीएम सोनो अजय कुमार, बीपीएम चकाई आशीष कुमार सिंह, बीपीएम खैरा निरुपम घोष, बीपीएम सिकन्दरा धर्मेन्द्र कुमार एवं बीपीएम ई. अलीगंज मृत्युंजय कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें