Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईCRPF 215 Battalion Leads Har Ghar Tiranga Campaign with School Children to Celebrate Azadi Ka Amrit Mahotsav

सीआरपीएफ 215 बटालियन ने स्कूली बच्चों के साथ निकाला तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत सीआरपीएफ 215 बटालियन ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में यह यात्रा जमुई स्टेशन चौक, हनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 Aug 2024 01:17 AM
share Share

बरहट । निज संवाददाता आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत सीआरपीएफ 215 बटालियन ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला। कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों एवं किरण हर्ट ऐकेडमी स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। यह यात्रा स्कूल से निकल कर जमुई स्टेशन चौक, हनुमान मंदिर होते हुए पुलिस लाईन मलयपुर तक गई ।

मौके पर कमांडेंट ने बताया कि इस अभियान का उदेश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहराने के लिए जागरूक करना है, जिससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और

भी ज्यादा बढ़ सके । उन्होंने कहा तिरंगे को देखकर आम लोगों में भी देशभक्ति की भावना जागेगी । भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झण्डा लगाकर कार्यकम को सफल बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ को अधिक सार्थक बनाया जा सके । मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीन कुमार सुमन , द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह ,उप कमांडेंट रमेश कुमार, सहायक कमांडेंट संजीत कु० पाण्डेय एवं 215वीं वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें