Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईCase Registered Against Ration Dealer for Food Grain Black Market in Jamui

जन वितरण विक्रेता पर 7 ईसी का मामला दर्ज

जमुई में एक जन वितरण विक्रेता रामदेव पासवान के खिलाफ खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में 7 ईसी दर्ज किया गया है। जांच में उनके दुकान में कोई खाद्यान्न नहीं मिला, जबकि अभिलेख में 14 क्विंटल 40 किलो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 4 Oct 2024 01:23 AM
share Share

जमुई। जमुई प्रखंड के एक जन वितरण विक्रेता के विरुद्ध सदर थाना में 7 ईसी का मामला दर्ज किया गया है। गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी से जुड़ी शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने जन वितरण विक्रेता रामदेव पासवान के दुकान की जांच की। जांच में उनके दुकान में कोई भी खाद्यान्न नहीं पाया गया। जबकि अभिलेख की जांच करने पर उनके दुकान में 14 क्विंटल 40 किलो गेहूं और 56 क्विंटल चावल होना चाहिए था। दुकान में खाद्यान्न नहीं पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पथल ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में इस कालाबाजारी में उनके पुत्र राजेश कुमार की भी सहभागिता बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें