ठाड़ी में पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में निराशा
चकाई के विसोदह और गोर्दाहा नदी पर पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने आंदोलन की जानकारी दी, जबकि ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं बनने पर वे...
चकाई। ठाड़ी पंचायत अन्तर्गत विसोदह और गोर्दाहा नदी के ऊपर पुल का निमार्ण अब तक नहीं होने से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। इसके लिए चकाई भाजपा ने आंदोलन चलाया था। कुछ लोग तो मजबूरन गांव छोड़ कर दूसरे जगह पलायन हो रहे हैं उपरोक्त बातें भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने कही। वहीं ग्रामीण नरेश यादव, पंकज यादव और अजीत कुमार ने कहा हमलोगों को आवाजाही में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मवेशी पानी में बह जाते हैं और जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तब खटिया को कंधा लगा कर रोगियों को नदी पार करना पड़ता है। मालूम हो कि ग्रामीणों के बुलावे पर रविवार को भाजपा नेता सह चकाई को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मनोज पोद्दार विसोदह गांव पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए। ग्रामीणों ने मनोज पोद्दार से कहा कि पुल निमार्ण करा दीजिए अन्यथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर अपने अधिकार की मांग करेंगे। पोद्दार ने ग्रामीणों से कहा कि इस मामले पर गंभीरता पूर्वक कदम उठाए जाएंगे। मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार लाला ग्रामीण पंकज यादव, अजीत कुमार, नरेश यादव, झगरू यादव, उमेश पुजहर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।