लोको रनिंग स्टाफ का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन पटना में आज से
लोको रनिंग स्टाफ का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन पटना में आज से लोको रनिंग स्टाफ का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन पटना में आज से
झाझा । निज संवाददाता ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन (बीजीएम)मंगलवार से पटना में परवान चढ़ने जाहा है। अधिवेशन के लिए पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बनाए गए कॉ.एम.एन.प्रसाद नगर में 17 एवं 18 दिसंबर को होने वाले 24वें बीजीएम में झाझा से भी रेलवे के दो दर्जन से अधिक रनिंग स्टाफ के शामिल होने की बात बताई गई है। बीजीएम में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के मुख्य वक्ता के बतौर शिरकत करने की जानकारी दी गई है। बताया गया कि बीजीएम में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के मुद्दे पर कर्मचारियों को गोलबंद करने की कवायद के अलावा इंजन में टॉयलेट की सुविधा, कर्मियों को पर्याप्त रेस्ट एवं रनिंग रूमों में जरूरी सुविधाओं की उपब्धता समेत रेलकर्मियों के हित से जुड़े अन्य पहलूओं पर चिंतन-मनन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।