Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुई41 Farmers Benefit from SBI Jhajha Loan Recovery and Concession Agreement

एसबीआई झाझा की ऋण वसूली सह छूट समझौता में 41 ऋणधारियों ने विशेष छूट का लिया लाभ

एसबीआई झाझा ने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वसूली सह छूट समझौता के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। 150 किसानों में से 41 ने विशेष छूट का लाभ उठाया। बैंक के मुख्य प्रबंधक डॉ गौरांग कुमार सिंह ने किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 3 Sep 2024 12:52 AM
share Share

एसबीआई झाझा की ऋण वसूली सह छूट समझौता में 41 ऋणधारियों ने विशेष छूट का लिया लाभ एसबीआई झाझा की ऋण वसूली सह छूट समझौता में 41 ऋणधारियों ने विशेष छूट का लिया लाभ

फोटो-22- एसबीआई झाझा लोक अदालत को लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों संग बैठक करते

झाझा, नगर संवाददाता

एसबीआई झाझा ने केसीसी अर्थात किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वसूली सह छूट समझौता के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के करहरा पंचायत के परसा गांव में सोमवार को किया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 किसानों ने भाग लिया एवं 41 किसान ऋणधारियों ने समझौता के विशेष छूट का लाभ लिया। विदित हो कि एसबीआई झाझा शाखा ने 14 सितंबर को निर्धारित लोक अदालत को लेकर झाझा के बीडीओ रवि जी एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन-प्रतिनिधियों संग एक बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया था। किसान क्रेडिट कार्ड ऋण समझौता के तहत कार्यक्रम में अपने संबोधन में बैंक के मुख्य प्रबंधक डॉ गौरांग कुमार सिंह ने बताया कि जो भी किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण धारी हैं वे अपनी मूल बकाया राशि का 50% देकर भी ऋण समझौता का 14 सितंबर तक लाभ लेते हुए अपने बकाया ऋण का सामंजन बैंक से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसका लाभ यह होगा कि आप बैंक के ऋण से मुक्त हो जाएंगे तथा जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने नियम निकाला है कि 5 साल के बाद आप पुन: बैंक से ऋण लेने हेतु पात्र बन सकेंगे। श्री सिंह ने बताया कि बैंक की झाझा शाखा ने यहां के व्यवसायियों को 3 करोड रुपए का ऋण प्रदान किया है। साथ ही वर्ष 2023-24 में किसान क्रेडिट कार्ड 201 किसानों को दिया गया। इसके अलावे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 384 लाभुकों को ऋण दिया गया है। इसके साथ ही पीएमईजीपी में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को यहां तक की वर्ष 2024 के लक्ष्य को भी बैंक ने समय के पूर्व झाझा में पूरा कर लिया है। मौके पर फील्ड ऑफिसर सनातन कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार, यशोदा के अलावे पंचायत की मुखिया यशोदा देवी, मुखिया प्रतिनिधि सिद्धेश्वर मंडल एवं अन्य शामिल हुए।

कोल्हुआ गोलीबारी में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

खैरा। निज संवाददाता

कोल्हुआ गांव में विगत रविवार को बालू स्टाक के निकट हुई गोलीबारी मामले में खैरा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त पिंटू राम पिता कामदेव राम को अमारी गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कोल्हुआ गांव का बताया जा रहा। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिंटू राम की गिरफ्तारी की गई है। वहीं गोलीबारी मामले में कांड संख्या- 337/24 के तहत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। बताते चलें कि रविवार की सुबह बदमाशों के द्वारा बालू स्टाक के निकट गोलीबारी की गई थी जिसमें कोल्हुआ गांव के कुंदन राम को गोली लग गई थी जिसमें वे घायल हो गये। उन्हें डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

बादलडीह गांव में नल जल योजना बनी गांव की शोभा की वस्तु

नल-जल खराब रहने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी

बादिलडीह गांव में वर्षों पूर्व टंकी लगाया गया

फोटो-23- पानी टंकी के पास प्रदर्शन करते ग्रामीण

खैरा। निज संवाददाता

गरही पंचायत के बादिलडीह गांव में नल-जल योजना पांच वर्षों से खराब रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पानी टंकी के पास पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। 5 वर्ष पूर्व गांव में जल-नल योजना के तहत पानी का टंकी लगाया गया था। लेकिन पीएचईडी विभाग के संवेदक की मनमानी के कारण लगभग 50 घरों में नल का जल नहीं पहुंच पाया है। अब इस पहाड़ी क्षेत्र में लोग पानी के लिए परेशान हैं। इस टंकी को लगाए हुए लगभग 5 वर्ष बीत गए मगर गांव के लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो पाया है। इस योजना में सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च किया गया मगर यह योजना इस गांव के लिए धरातल पर नहीं उतर पाया। ग्रामीण अजय पांडे, रूपेश पांडे, टिंकू पांडे, जयदेव लाल, तुलसी साव, विक्कू यादव, शशि यादव ,उपेंद्र यादव, मीना देवी, गिरिजा देवी, सुरो यादव, राजो रजक, मुसो साव ,धनंजय रजक, महेंद्र रजक कहते हैं कि गांव में पानी के लिए टंकी लगाने वाले विभाग को इतनी फुर्सत नहीं कि 5 वर्ष बीतने के बाद भी यहां देखने के मुनासिब नहीं समझा। गांव के लोगों को पानी के लिए कितनी परेशानी हो रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि अब तक जलापूर्ति के लिए मोटर स्टार्टर मैन स्विच आदि कुछ भी नहीं लगाया गया है। इस गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। यह टंकी एक शोभा की वस्तु बन कर रह गई। जब नल-जल लगाया जा रहा था उस समय हम लोग खुश थे की अब पानी की समस्या नहीं होगी। लेकिन संवेदक की मनमानी के कारण पानी भी नसीब नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीण के द्वारा कई बार लिखित आवेदन स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा दिया गया लेकिन नल-जल योजना को ठीक नहीं कराया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसकी पूरी जानकारी लेकर इसे सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा। पीएचईडी विभाग को सूचना दिया जाएगा और जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। लोगों को पानी की समस्या दूर होगी।

अंग्रेजी शराब से लदा चार पहिया वाहन व बाईक में जोरदार टक्कर, एक की मौत व एक युवक घायल

सिकंदरा के कैथवारा का है रहने वाला

फोटो-25- मृतक का फाइल फोटो

फोटो-24- सिकंदरा-लखीसराय रोड को जाम करते आक्रोशित ग्रामीण

फोटो-26- जप्त शराब

सिकंदरा/जमुई। निज प्रतिनिधि

सोमवार को सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग हलसी थाना क्षेत्र धीरा पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम के समीप बाइक और अंग्रेजी शराब से लदा चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर होने से एक की हुई मौत व एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र धीरा पंचायत मुख्य सड़क पैक्स गोदाम के समीप बाइक और शराब से लदा होंडा कार में टक्कर होने से यह घटना घटी है। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में इलाज के लिए भेजा गया। जहां मृत व्यक्ति की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र कैथवारा गांव निवासी स्व. वीर कुंवर सिंह के पुत्र 65 वर्षीय गीता सिंह उर्फ पहलवान के रूप में हुई है। वही बाइक चालक युवक की पहचान विजय सिंह के पुत्र 30 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गीता सिंह सामाजिक व्यक्ति के साथ-साथ पूर्व में पहलवानी भी किया करते थे। जो बाइक चालक मृतक के पोता था। जो कैथवारा गांव से किसी विशेष कार्य से सिकंदरा होते हुए हलसी थाना क्षेत्र के सेठना गांव जा रहे थे। अचानक शराब से लदा होंडा कार पीछे से ठोक दिया। जिससे सड़क के 10 फीट नीचे नीचे दोनों वाहन जा गिरा। जिसमें एक की मौत मौके पर हो गया। मौके पर उपस्थित हलसी थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि झारखंड से लखीसराय जाने के क्रम में अंग्रेजी शराब से लदा होंडा कार पीछे से बाइक चालक को ठोक दिया तथा मौका पाकर चालक फरार होने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि होंडा कार में भिन्न-भिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब पाए गया। जिसमें कुल 156 लीटर देसी शराब है। जिसमें बड़े छोटे सभी मिलाकर 417 बोतल है। उन्होंने बताया कि रॉयल प्लेयर 28 बोतल, ऑफिसर चॉइस 36 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व 137 बोतल, रॉयल स्टेज 133 बोतल तथा इंपेरियल ब्लू 83 बोतल है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बाइक सहित चार पहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है। जो सफेद रंग का है। उन्होंने कहा होंडा कार की वाहन संख्या के अनुसार गाड़ी के मालिक का पता किया जा रहा है।

जनता दरबार में 10 लोगों की डीएम ने सुनी समस्या

फोटो-27- लोगों की समस्याएं सुनते डीएम

जमुई । नगर प्रतिनिधि

सोमवार को समाहरणालय जमुई स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राकेश कुमार ने जनता दरबार में जमुई जिले अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आये 10 से अधिक लोगों क़ी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई मामलों का त्वरित निष्पादन भी किया। साथ ही कुछ प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें