Tragic Train Accident Claims Life of 16-Year-Old Boy in Hulaskanj 16 वर्षीय युवक का ट्रेन हादसा में मौत से गांव में पसरा मातम, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTragic Train Accident Claims Life of 16-Year-Old Boy in Hulaskanj

16 वर्षीय युवक का ट्रेन हादसा में मौत से गांव में पसरा मातम

हुलासगंज, निज संवाददाता मृतक किशोर का शव फतुआ थाना क्षेत्र के मच्छरियामा स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के पास मिला है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
16 वर्षीय युवक का ट्रेन हादसा में मौत से गांव में पसरा मातम

हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड के दावथु पंचायत के नंदन बिगहा गांव निवासी विशाल कुमार नामक एक 16 वर्षीय किशोर की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी। मृतक किशोर का शव फतुआ थाना क्षेत्र के मच्छरियामा स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के पास मिला है। चौकीदार की सूचना के बाद गुरुवार को शव बरामद किया गया था। उसके बाद अंत्यपरीक्षण करवाने के बाद परिजनों को लाश सौंप दिया गया है। तथा पुलिस जांच में जुटी है। गांव में शव पंहुचते ही परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर राजद प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीम पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा देने एवं मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।