Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादTragic Death of CISF Soldier Kamlesh Kumar Shocks Bhakhra Village

सीआईएसएफ जवान के मौत से भखरा गांव में पसरा मातम-

शव के पहुंचने के इंतजार घर के समीप इक्कठा हैं लोग, घोसी के लाल की हरियाणा में ड्यूटी के दौरान मौत से पूरे भखरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 14 Sep 2024 04:37 PM
share Share

शव के पहुंचने के इंतजार घर के समीप इक्कठा हैं लोग देर रात शव पहुंचने की हो रही चर्चा घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी के लाल की हरियाणा में ड्यूटी के दौरान मौत से पूरे भखरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। दरअसल कमलेश कुमार नामक सीआईएसएफ जवान की हरियाणा के यमुनानगर बिजली प्लांट में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसकी सूचना गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दरअसल अपने माता-पिता के दो भाइयों में बड़े कमलेश की नौकरी 8 वर्ष पूर्व सीआईएसफ में हुई थी। जिसके बाद पूरा परिवार की स्थिति मजबूत हो गई थी। पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत थे जो तत्काल सेवानिवृत्ति के बाद अपने घर पर रह रहे थे। वहीं दूसरा भाई अमरेश अभी पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में कमलेश की मौत ने पूरे परिवार के कमर को तोड़ कर रख दी है। मौत की सूचना पाते ही परिवार समेत पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लोगों बताते हैं कि कमलेश भाई में बड़ा रहने के कारण अपनी जिम्मेवारी से कार्य कर रहा था और पूरा परिवार के साथ सुख में जिंदगी व्यतीत कर रहा था। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है और वह ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। मृतक कमलेश के भाई अमरेश ने बताया कि बड़े भाई की शादी हो चुकी थी और उन्हें एक पुत्री एवं एक पुत्र भी है। जिसकी उम्र 16 वर्ष एवं पुत्र की उम्र 10 वर्ष है। तत्काल बेटी बोर्ड का एग्जाम पास कर चुकी है। वही बेटा मिडिल स्कूल में पढ़ाइ कर रहा है। मौत की खबर के बाद अमरेश का घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है और हर कोई जवान के अंतिम दर्शन को लेकर व्याकुल है। कब उसका पार्थिव शरीर गांव पहुंचे। लेकिन मोबाइल फोन से बात के दौरान यह बताया गया कि शव सड़क मार्ग से गांव आ रहा है और देर रात पहुंचने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें