Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsThieves Steal Jewelry Worth 3 Lakh and Cash from Shyam Nagar Home in Jahaanabad

आभूषण व नगद समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी

शहर के श्याम नगर मोहल्ले में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, उनके घर से अपराधियों ने 16 हजार रुपये नगद और करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण व कीमती कपड़े की चोरी कर ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 18 Oct 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on

शहर के श्याम नगर मोहल्ले में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम छत पर चढ़कर कमरे का ताला तोड़ जेवर ले भागे चोर जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच अपराधियों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की रात शहर के श्याम नगर मोहल्ला के निवासी दीपक कुमार के घर में चोरी हुई। उनके घर से अपराधियों ने 16 हजार रुपये नगद और करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण व कीमती कपड़े की चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। इस संबंध में बताया गया है कि घर के लोग खाना खाकर रात करीब 11 बजे मकान के निचले तल्ले के कमरे में सो गए थे। शुक्रवार की सुबह जब ऊपर के कमरे में गए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। बक्से गायब है। छत पर ही बक्से को तोड़कर उसमें रखे करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नगद रुपए अपराधी ले भागे। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी साधन से छत पर चढ़कर अपराधी उनके मकान के ऊपर तल्ले के कमरे में घुसे और वहां रखे बक्से को तोड़कर सामान ले भागे। पुलिस अनुसंधान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें