Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादSurvey Anxiety Workers Return Home Amid Land Document Translation Issues

भूमि सर्वे को लेकर जमीन के जानकारों के पास लग रही भीड़

दूसरे राज्य में नौकरी करने वाले छुट्टी लेकर सर्वे कराने पहुंच रहे घर , प्रखंड में भूमि सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। सर्वे के कारण रैयत लोगों में बेचैनी देखी जा रही है। लोग अपनी जमीन के कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 19 Sep 2024 04:59 PM
share Share

दूसरे राज्य में नौकरी करने वाले छुट्टी लेकर सर्वे कराने पहुंच रहे घर कैथी भाषा में लिखे दस्तावेज का अनुवाद कराने के लिए नहीं मिल रहे जानकार मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में भूमि सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। सर्वे के कारण रैयत लोगों में बेचैनी देखी जा रही है। लोग अपनी जमीन के कागजात इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। पुराने कागजातों की खोज की जा रही है। जो कागजात नहीं मिल रहे हैं उसे प्राप्त करने के लिए लोग रिकॉर्ड रूम का चक्कर काट रहे हैं। बहुत से लोगों का पुराना कागजात गल कर खराब हो गया है, तो किसी का चूहा काट दिया है, तो किसी का दिमक काट दिया है। एक तुलसीपुर के किसान ने बताया कि इसके सारे कागजात छापर से पानी टपकने से गल गया है। बहुत से लोगों को जमीन ज्यादात की जानकारी नहीं है। इसके लिए गांव के बुजुर्ग लोगों के पास पहुंच रहे हैं। जमीन की जानकारी रखने वाले बुजुर्ग लोगों से खाता, खेसरा, खतियान की जानकारी लिया जा रहा है। पुराने कागजात कैथी भाषा में लिखे हुए हैं ,जिसका अनुवाद कराया जा रहा है। सर्वे कार्य को लेकर बहुत से लोग बाहर से गांव पहुंच रहे हैं। दिल्ली में नौकरी करने वाले रविंद्र ने बताया कि वह छुट्टी लेकर जमीन की कागजात जमा करने पहुंचा है। इस तरह के बहुत से लोग सर्वे के लिए अपने गांव पहुंच रहे हैं। सर्वे के लिए सभी रायतो में एक तरह की बेचैनी देखी जा रही है। लोग अपनी जमीन का नया लगान रसीद कटवा रहे हैं। तो इधर के दिनों में दाखिल खारिज के लिए भी आवेदन बढ़ गए हैं। इससे ऑनलाइन करने वाले दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। साइबर कैफे दुकान चलाने वालों की आमदनी बढ़ गई है। लोग पुराने कागजातों के फोटोकॉपी, लगान रसीद कटवाने ,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए साइबर दुकानों में पहुंच रहे हैं। सर्वे कार्य के कारण इन दोनों अंचल कार्यालय में भीड़ बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें