Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादStrengthening Bihar Jan Suraj Meeting Highlights Political Vision

जन सुराज विचार मंच के सम्मेलन में चलने की अपील

मेहंदीया, एक संवाददाता।बैठक में उपस्थित लोगों के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के विचार एवं उद्देश्यों से अवगत कराया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 8 Sep 2024 04:00 PM
share Share

मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदिया के एक निजी विद्यालय में रविवार को जन सुराज विचार मंच के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक युगल किशोर शर्मा एवं संचालन विश्वेश्वर कुमार द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के विचार एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। इस बैनर से जुड़े लोगों ने कहा कि जन सुराज का मिशन बिहार को सशक्त बनाना और इसकी अपार संभावनाओं को उजागर करना है। एक समृद्ध बिहार बनाने की परिकल्पना के साथ देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य बिहार में बदलाव लाना है। हम सबों को जात-पात, उच- नीच, धर्म मजहब से ऊपर उठकर बिहार में जन सुराज लाना है। आगामी 14 सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया। वहीं बताया गया कि गांधी जयंती के अवसर पर जन सुराज पार्टी का नामकरण किया जाएगा, जिसमें बिहार के कोने-कोने से एक करोड़ कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना व्यक्त की गई है। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। फोटो-08 सितम्बर अरवल-08 कैप्शन-महेंदिया स्थित एक निजी विद्यालय में बैठक करते जनसुराज विचार मंच के नेता व कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें